किसी ने कुछ किया है कैसे पता करें – तंत्र-मंत्र और काले जादू का इस्तेमाल ज्यादातर दुश्मन पर जीत हासिल करने के लिए किया जाता है। कई बार इसका गलत इस्तेमाल भी किया जाता है, जहां इसका इस्तेमाल किसी को अपने वश में करने के लिए किया जाता है।
ऐसा माना जाता है कि जब किसी पर काला जादू या टोना-टोटका किया जाता है तो उसे जीवन में कई तरह के नकारात्मक परिणाम मिलने लगते हैं। कई बार जीवन में अचानक से नकारात्मकता फैलने लगती है और हम इसका मतलब समझ नहीं पाते। इन्हें नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। क्योंकि ये काले जादू या घर में व्याप्त नकारात्मक ऊर्जा का संकेत हो सकता है। तो आइए जानते हैं कि आप इसे कैसे पहचान सकते हैं और इससे छुटकारा पाने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं। किसी ने कुछ करवाया है तो कैसे पता चलेगा / किसी ने टोटका किया है कैसे पता करें (Black Magic Symptoms In Hindi) –
किसी ने कुछ किया है कैसे पता करें (Kala Jadu Ke Lakshan In Hindi)
ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति पर तांत्रिक प्रयोग किए जाते हैं, तो व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक नुकसान होने लगता है। उसके विचार अचानक भटकने लगते हैं, या फिर उसे हर समय कमजोरी महसूस होने लगती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मंत्र या तंत्र के प्रयोग से उस व्यक्ति की जीवन शक्ति कमजोर होने लगती है। इसके कारण उसकी शारीरिक या मानसिक स्थिति प्रभावित होती है और इस तरह व्यक्ति खुद को कमजोर महसूस करने लगता है।
तंत्र शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति के जीवन में लगातार धन की हानि, मानसिक तनाव, भय या अवसाद बना रहता है, तो यह नकारात्मक ऊर्जा की मौजूदगी का संकेत हो सकता है। ऐसा भी माना जाता है कि जिस व्यक्ति पर काला जादू या टोना-टोटका किया जाता है, उसका खुद पर नियंत्रण नहीं रहता। वह अजीबोगरीब हरकतें करने लगता है।
अगर किसी व्यक्ति के जीवन में लगातार आर्थिक नुकसान, मानसिक तनाव, अनजाना डर, घबराहट, डिप्रेशन जैसी समस्याएं हो रही हैं तो समझ लीजिए कि उस पर नकारात्मक ऊर्जा का साया है। साथ ही ऐसा व्यक्ति किसी की बात सुनने को तैयार नहीं होता, साथ ही व्यक्ति हमेशा बिस्तर पर ही लेटा रहना चाहता है। मन में नकारात्मक विचार आते रहते हैं।
साथ ही जिन लोगों पर नकारात्मक ऊर्जा का साया होता है उनके चेहरे की चमक खत्म हो जाती है। चेहरा पीला पड़ जाता है या काला पड़ने लगता है और आंखें लाल रहती हैं। अगर ये चीजें लंबे समय तक बनी रहें तो समझ लीजिए कि आपके ऊपर नकारात्मक ऊर्जा का साया है। वहीं अगर काफी कोशिशों के बाद भी दुकान या व्यापार नहीं चलता तो नकारात्मक ऊर्जा मौजूद हो सकती है।
अगर आपके घर में लगा तुलसी का पौधा अचानक सूखने लगे तो यह भी घर में नकारात्मक ऊर्जा की मौजूदगी का संकेत हो सकता है। ऐसे में व्यक्ति को तुरंत सावधान हो जाने की जरूरत है।
यदि हमारे घर की अलमारी में रखे कपड़े खराब हो जाएं या घर में अचानक आग लग जाए। तो ऐसी घटनाओं का मतलब है कि आपके घर को किसी ने वश में कर लिया है।
जिस परिवार के सदस्य पर काला जादू किया जाता है उसका रंग काला पड़ने लगता है। वह व्यक्ति बीमार रहता है, साथ ही वह खाना-पीना भी बंद कर देता है। परिवार के सदस्यों के बीच अचानक प्यार कम होने लगता है, उनमें लड़ाई-झगड़े होने लगते हैं।
घर से मेहमान का दुखी होकर जाना और मेहमानों का गुस्से में जाना भी घर में काले जादू का संकेत है।
घर में काले जादू का मुख्य कारण आपके घर के बाहर रोजाना काले कुत्ते का पेशाब करना है।
गाय का आपके घर की तरफ न देखना और घर के बाहर बिना रुके सीधे निकल जाना भी काले जादू का संकेत है।
तांत्रिक प्रयोगों के बारे में जानने के अनोखे तरीके
#1) अगर किसी पर तंत्र विद्या या काला जादू किया गया है तो यह बहुत आसानी से जाना जा सकता है। इसके लिए रात को सोते समय बिस्तर के नीचे पानी से भरा गिलास रखें। साथ ही मन में संकल्प लें कि अगर आप पर किसी तरह की नकारात्मक ऊर्जा का प्रयोग किया गया है तो वह सारी ऊर्जा उस पानी में समाहित हो जाए। अगले दिन सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले उस पानी को किसी पौधे में डालें। ध्यान रहे कि यह प्रक्रिया लगातार 8 दिनों तक करनी होगी। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति पर तंत्र विद्या या काला जादू किया गया है तो वह पौधा मुरझा जाएगा। अगर व्यक्ति पर काले जादू का गहरा असर है तो पौधा 2 से 3 दिन में सूख जाता है।
#2) अगर आप जानना चाहते हैं कि किसी ने आप पर काला जादू किया है या नहीं, तो आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि कई बार नींबू नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है। इसके लिए आपको रात को सोते समय अपने बिस्तर के नीचे नींबू रखकर देखना चाहिए, अगर सुबह तक वह नींबू पूरी तरह खराब हो जाता है, तो निश्चित रूप से आप नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव में हैं।
#3) नमक के पानी में भी नकारात्मक शक्ति को सोखने और अपना असर दिखाने की शक्ति होती है, अगर आप सोते समय नमक का पानी अपने पास रखते हैं, तो सुबह उसमें से बदबू आने लगेगी, जो इस बात का संकेत हो सकता है कि कोई नकारात्मक शक्ति आप पर असर कर रही है।
काला जादू ख़त्म करने के उपाय –
घर से जादू-टोने का असर खत्म करने के लिए सुंदरकांड का पाठ करवाना चाहिए। साथ ही सत्यनारायण कथा भी पूर्णिमा के दिन करवाएं। ऐसा करने से आपको अपनी स्थिति में लाभ देखने को प्राप्त होगा।
अपने घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए अपने प्रवेश द्वार पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। इसके साथ ही पोछा लगाने के पानी में सेंधा नमक डालकर नियमित रूप से पोछा लगाएं। इससे भी नकारात्मक ऊर्जा खत्म होने लगती है।
इसके साथ ही पीली सरसों, गुग्गल, लोबान, गाय का घी मिलाकर धूप बनाएं। सूर्यास्त के समय इस धूप को गाय के गोबर के उपले पर रखकर जला दें। ऐसा आपको कम से कम 21 दिनों तक करना है। इससे नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है।
जिन घरों में पूजा-पाठ और दान-पुण्य किया जाता है, पशुओं की रक्षा की जाती है, गरीबों की मदद की जाती है, तो किसी भी तरह का काला जादू या टोना-टोटका आपके घर या निवास को प्रभावित नहीं करता है।