प्रदीप मिश्रा जी को राधारानी पर टिपण्णी करना पड़ा भारी, नाक रगड़कर मांगी माफी
कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने बरसाना में राधा रानी के मंदिर पहुंचकर नाक रगड़कर माफी मांगी है। उन्होंने राधारानी पर विवादित टिप्पणी की थी।
प्रदीप मिश्रा की राधाजी पर विवादित टिप्पणी के बाद प्रेमानंद महाराज भड़क गए और उन्होंने यहां तक कह दिया कि प्रदीप मिश्रा नर्क में जाएंगे।
इसके बाद ब्रज के संतों ने पंचायत की और प्रदीप मिश्रा को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने राधाजी के सामने नाक रगड़कर माफी नहीं मांगी तो उन्हें ब्रज में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
प्रदीप मिश्रा ने राधाजी के बारे में कहा था, 'कृष्ण की 16,108 रानियों में राधाजी का नाम नहीं है। और राधा के पतियों में कृष्ण का नाम नहीं है। राधाजी के पति का नाम अयन घोष था।
'क्या है पूरा मामला?
'राधारानी बरसाना की नहीं, बल्कि रावल गांव की थीं। राधाजी के पिता का बरसाना में दरबार था, जहां वह साल में एक बार आती थीं। इसलिए इसका नाम बरसाना पड़ा।'
'राधारानी की सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था और उनका विवाह छाता में हुआ था।' प्रदीप मिश्रा के इस बयान पर परमानंद महाराज समेत पूरा संत समुदाय भड़क गया था।
प्रेमानंद महाराज ने प्रदीप मिश्रा के बारे में कहा था कि एक संत होकर आपको इस तरह की बात करते हुए शर्म आनी चाहिए। आप जिसके नाम पर खाते हैं, उसके बारे में ऐसी बातें करते हैं।
हालांकि इससे पहले मिश्रा जी का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमे उन्होंने बताया कि वह वीडियो 14 वर्ष पुराना है और उसमें कोई विवादित टिप्पणी नहीं है।