इस महीने की एकादशी कब है जुलाई 2024 – Is Mahine Ki Ekadashi Kab Hai July 2024

इस महीने की एकादशी कब है जुलाई 2024 – हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। यह व्रत जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है। एकादशी का व्रत और विधिवत पूजा करने से श्री हरि की विशेष कृपा प्राप्त होती है। एकादशी व्रत हर माह में दो बार आता है, पहला शुक्ल पक्ष में और दूसरा कृष्ण पक्ष में। तो आइये जानते है जुलाई में एकादशी कब है (July Mein Ekadashi Kab Hai 2024)

इस महीने की एकादशी कब है जुलाई 2024 – Is Mahine Ki Ekadashi Kab Hai July 2024

इस महीने एकादशी – 17 जुलाई 2024, बुधवार को है, जिसे देवशयनी एकादशी के नाम से जाना जाता है।

एकादशी तिथि प्रारम्भ – 16 जुलाई 2024 को रात 8 बजकर 33 मिनट से
एकादशी तिथि समाप्त – 17 जुलाई 2024 को रात 9 बजकर 2 मिनट पर
एकादशी व्रत का पारण – द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले, 18 जुलाई 2024 को

एकादशी पर कैसे करें पूजा?

सुबह उठकर देवी-देवताओं का स्मरण करें और निर्जला एकादशी के दिन की शुरुआत करें। व्रत के दिन स्नान के बाद भगवान विष्णु को प्रिय पीले वस्त्र पहनें और मंदिर या पूजा कक्ष को अच्छी तरह साफ करें। इसके बाद पूजा चौकी पर पीला कपड़ा बिछाएं और भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को स्थापित करें और विधि-विधान से पूजा करें। भगवान विष्णु को उनके प्रिय पीले फूल अर्पित करें। इसके बाद फल, हल्दी, चंदन, अक्षत चढ़ाएं और प्रसाद के रूप में खीर का भोग लगाएं। विष्णु चालीसा का पाठ करें। व्रत के दिन जरूरतमंदों को भोजन और वस्त्र दान करें।

एकादशी का व्रत कैसे खोलें?

एकादशी का व्रत खोलने का समय सुबह का होता है। व्रती को दोपहर में व्रत खोलने से बचना चाहिए। अगर किसी कारणवश कोई सुबह व्रत नहीं खोल पाता है तो उसे दोपहर के बाद ही व्रत खोलना चाहिए। द्वादशी तिथि को सुबह स्नान-ध्यान करने के पश्चात भगवान विष्णु की पूजा करें और उसके बाद ब्राह्मणों को भोजन व धन दान करने के बाद ही अपना व्रत खोलें।

भगवान विष्णु को तुलसी बहुत प्रिय है और अगर उनकी पूजा में तुलसी न हो तो वे पूजा स्वीकार नहीं करते हैं, इसलिए भगवान विष्णु के किसी भी व्रत को खोलने में तुलसी का इस्तेमाल जरूर करें। एकादशी व्रत को खोलने के लिए आप तुलसी का पत्ता मुंह में रख सकते हैं।

आंवले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास माना जाता है, इसलिए एकादशी व्रत को खोलने में आंवले का भी विशेष महत्व है। आंवला खाने से अखंड सौभाग्य, स्वास्थ्य और संतान सुख की प्राप्ति होती है।

एकादशी व्रत के दिन चावल खाना वर्जित है, लेकिन द्वादशी के दिन चावल खाना श्रेष्ठ माना गया है। धार्मिक मान्यता है कि एकादशी के दिन चावल खाने से रेंगने वाले जीव की योनि में जन्म होता है, लेकिन द्वादशी तिथि के दिन चावल खाने से इस योनि से मुक्ति प्राप्त होती है।

एकादशी व्रत के पारण के समय इन चीजों का सेवन न करें

एकादशी व्रत के पारण के समय कुछ चीजों का प्रयोग भूलकर भी भोजन में नहीं करना चाहिए। व्रत के पारण के समय मूली, बैंगन, साग, दाल, लहसुन-प्याज आदि का प्रयोग वर्जित माना गया है।

बैंगन पित्त दोष को बढ़ाता है और जलन पैदा करने वाला होता है। वहीं दाल को अशुद्ध माना जाता है। मूली की प्रकृति ठंडी होती है, इसलिए व्रत के तुरंत बाद इसका सेवन स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता। लहसुन-प्याज तामसिक भोजन है, इसलिए व्रत के पारण के समय इसका प्रयोग भी वर्जित माना गया है। मान्यता है कि इसे खाने से उत्तेजना, क्रोध, हिंसा और अशांति की भावना आती है।

एकादशी का महत्व

एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। इस दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी और सूर्य देव की पूजा करना शुभ माना जाता है। मान्यताअनुसार इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से जातक को सभी प्रकार के दुखों से मुक्ति प्राप्त होती है, साथ ही सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। हर क्षेत्र में कामयाबी के साथ-साथ धन-धान्य में बढ़ोतरी होती है।

एकादशी 2024 सूची (Ekadashi 2024 List)

पौष मास कृष्‍ण सफला एकादशी – 07 जनवरी 2024
पौष मास शुक्ल पुत्रदा एकादशी – 21 जनवरी 2024
माघ मास कृष्ण षटतिला एकादशी – 06 फरवरी 2024
माघ मास शुक्ल अजा एकादशी – 20 फरवरी 2024
फाल्गुन मास कृष्ण विजया एकादशी – 06 मार्च 2024
फल्गुन मास शुक्ल आमलकी एकादशी – 20 मार्च 2024
चैत्र कृष्ण मास पापमोचनी एकादशी – 05 अप्रैल 2024
चैत्र शुक्ल मास कामदा एकादशी – 19 अप्रैल 2024
बैशाख मास कृष्‍ण वरुथिनी एकादशी – 04 मई 2024
बैशाख मास शुक्ल मोहिनी एकादशी – 19 मई 2024
ज्येष्ठ मास कृष्‍ण अचला एकादशी – 02 जून 2024
ज्येष्‍ठ मास शुक्ल निर्जला एकादशी – 17 जून 2024
आषाढ़ मास कृष्‍ण योगिनी एकादशी – 02 जुलाई 202
आषाढ़ मास शुक्ल देवशयनी एकादशी – 17 जुलाई 2024
श्रावण मास कृष्‍ण कामिनी एकादशी – 31 जुलाई 2024
श्रावण मास शुक्ल पवित्रा एकादशी – 16 अगस्त 2024
भाद्रपद मास कृष्‍ण जया एकादशी – 29 अगस्त 2024
भाद्रपद मास शुक्ल पद्मा एकादशी – 14 सितंबर 2024
आश्‍विन मास कृष्‍ण इंदिरा एकादशी – 28 सितंबर 2024
आश्‍विन मास शुक्ल पापांकुशा एकादशी – 13 अक्टूबर 2024
कार्तिक मास कृष्‍ण रमा एकादशी – 28 अक्टूबर 2024
कार्तिक मास शुक्ल देवउठनी एकादशी – 12 नवंबर 2024
मार्गशीर्ष मास कृष्‍ण उत्पन्न एकादशी – 26 नवंबर 2024
मार्गशीर्ष मास शुक्ल मोक्षदा एकादशी – 11 दिसंबर 2024
पौष मास कृष्ण सफला एकादशी – 26 दिसंबर 2024

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles