माता वैष्णो देवी की चढ़ाई कितनी है (Mata Vaishno Devi Ki Chadhai Kitni Hai)

Mata Vaishno Devi Ki Chadhai Kitni Hai – कई लोग ऐसे हैं जो लंबे समय से वैष्णो देवी जाने की योजना बनाते हैं लेकिन उन्हें इस स्थान के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है, जिसके कारण उन्हें यात्रा के दौरान कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी पहली बार वैष्णो देवी जा रहे हैं तो हम आपको इससे सम्बंधित कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा देश की सबसे पवित्र और कठिन तीर्थ यात्राओं में से एक मानी जाती है और इसका कारण यह है कि माता का दरबार जम्मू-कश्मीर में त्रिकुटा पहाड़ियों में एक गुफा में है, जहां पहुंचने के लिए कई किलोमीटर की कठिन चढ़ाई करनी पड़ती है। तो आइये जानते है माता वैष्णो देवी की चढ़ाई कितनी है, वैष्णो देवी जाने का खर्चा, वैष्णो देवी में रहने की व्यवस्था –

माता वैष्णो देवी की चढ़ाई कितनी है (Mata Vaishno Devi Ki Chadhai Kitni Hai)

माता वैष्णो देवी की चढ़ाई 13 किलोमीटर की है, जिसे पूरा करने में 12 घंटे तक का समय लग सकता है। वैष्णो देवी तीर्थस्थल समुद्र तल से 5 हजार 300 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और आधार शिविर यानी बेस कैंप कटरा से माता के दरबार, जिसे भवन के नाम से भी जाना जाता है, तक पहुंचने के लिए लगभग 12 किलोमीटर की चढ़ाई करनी पड़ती है।

माता वैष्णो देवी के मंदिर तक पहुंचने के लिए पैदल चढ़ाई की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो कटरा से भवन जाने के लिए घोड़ा, खच्चर, पिट्ठू या पालकी की सवारी भी कर सकते हैं जो आसानी से उपलब्ध हैं। लेकिन अगर कोई मंदिर पर चढ़ने के लिए कुली, खच्चर आदि की मदद लेता है तो उसे ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इसके अतिरिक्त कटरा और सांझी छत के मध्य नियमित रूप से हेलीकॉप्टर सेवा भी उपलब्ध है। सांझी छत से आपको केवल 2.5 किलोमीटर की पैदल यात्रा पड़ती है।

जम्मू का छोटा शहर कटरा वैष्णो देवी का बेस कैंप है, जो जम्मू से 50 किलोमीटर दूर है। यात्रा शुरू करने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है, क्योंकि रजिस्ट्रेशन स्लिप के आधार पर ही मंदिर में दर्शन का मौका मिलता है। कटरा और भवन के बीच कई जगह हैं, जिनमें बाणगंगा, चरपादुका, इंद्रप्रस्थ, अर्धकुंवारी, गर्भजून, हिमकोटि, सांझी छत और भैरो मंदिर शामिल हैं, लेकिन यात्रा का मध्य बिंदु अर्धकुंवारी है। यहां माता का एक मंदिर भी है, जहां लोग रुकते हैं और माता के दर्शन करने के बाद 6 किलोमीटर आगे की यात्रा करते हैं।

माता वैष्णो देवी के धाम कैसे पहुंचें

जम्मू का रानीबाग एयरपोर्ट वैष्णो देवी का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है। वैष्णो देवी के बेस कैंप कटरा तक जम्मू से सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है, जो करीब 50 किलोमीटर दूर है। जम्मू और कटरा के बीच बस और टैक्सी सेवाएं आसानी से उपलब्ध हैं।

निकटतम रेलवे स्टेशन जम्मू और कटरा हैं। जम्मू देश के मुख्य शहरों से रेल मार्ग के जरिए जुड़ा हुआ है। इसके अलावा वैष्णो देवी का बेस कैंप कटरा भी अब रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है। श्री माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए कटरा रेलवे स्टेशन जम्मू-उधमपुर रेल मार्ग पर स्थित है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2014 में की गयी थी। दिल्ली के अतिरिक्त कई अन्य शहरों से भी यहां सीधी ट्रेनें पहुँचती हैं।

यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय –

वैसे तो वैष्णो देवी यात्रा पूरे साल खुली रहती है और यहां कभी भी जाया जा सकता है, लेकिन मई से जून के बीच गर्मियों में पीक सीजन और नवरात्रि (मार्च से अप्रैल और सितंबर से अक्टूबर) के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिलती है। इसके अलावा बारिश के मौसम में जुलाई-अगस्त में यात्रा करने से बचना चाहिए।

FAQs

वैष्णो देवी की चढ़ाई कितने समय में पूरी होती है?
वैष्णो देवी की चढ़ाई 12 घंटे में पूरी होती है?

वैष्णो देवी की पैदल यात्रा कितने किलोमीटर की है?
वैष्णो देवी की पैदल यात्रा 12 किलोमीटर की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles