सीए का कोर्स कितने साल का होता है – सीए कोर्स एक प्रतिष्ठित करियर विकल्प है, कई छात्र सीए बनने का सपना देखते हैं, लेकिन कई छात्रों के मन में यह बात होती है कि यह एक बहुत बड़ा और कठिन कोर्स है जिसे पूरा करने में काफी समय लगता है।लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है कि सीए कोर्स को पास करने में किसी भी अन्य प्रोफेशनल कोर्स से ज्यादा समय लगेगा। हां, कठिन होने के कारण सीए पास करने का समय तब बढ़ जाता है जब आपको एक से ज्यादा बार प्रयास करना पड़ता है।
सीए का कोर्स कितने साल का होता है (CA Ka Course Kitne Saal Ka Hota Hai In Hindi)
दरअसल, CA कोर्स पूरा करने में आपको कितना समय लगेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप CA कोर्स कब करते हैं?
मतलब आप 12वीं पास करने के बाद भी CA कोर्स कर सकते हैं या फिर ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद भी CA कोर्स कर सकते हैं। अगर आप 12वीं के बाद CA करते हैं तो आपको ज्यादा समय लगेगा, जबकि ग्रेजुएशन के बाद करने पर समय अवधि कम हो जाती है।
CA कोर्स के दौरान CA फाउंडेशन, फिर CA इंटरमीडिएट, फिर आर्टिकलशिप ट्रेनिंग और फिर CA फाइनल आता है। 12वीं के बाद और फिर ग्रेजुएशन के बाद CA के दौरान इनकी अवधि बदल जाती है।
कुल मिलाकर CA 12वीं के बाद 5 साल का कोर्स है और ग्रेजुएशन के बाद यह आमतौर पर 3 साल या कभी-कभी 4 साल का भी होता है।
ग्रेजुएशन के बाद सीए कोर्स –
अगर आप ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद CA कोर्स करना चाहते हैं, तो इसमें निश्चित रूप से 12वीं के बाद की तुलना में कम समय लगेगा।
ग्रेजुएशन के बाद, CA कोर्स में ITT और OT प्रोग्राम के लिए छात्रों को 4 सप्ताह यानी 1 महीने का समय लगता है।
ICWA और ICSI इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाले छात्र CA फाउंडेशन परीक्षा पास किए बिना सीधे CA इंटरमीडिएट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इंटरमीडिएट के लिए 8 महीने का समय और इसके बाद सीधी भर्ती के माध्यम से आने वाले सभी छात्रों के लिए प्रक्रिया सामान्य छात्रों की तरह ही रहती है।
CA इंटरमीडिएट परीक्षा से पहले छात्रों को 9 महीने की आर्टिकलशिप ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है और आर्टिकलशिप के 6 महीने बाकी रहने पर वे CA फाइनल परीक्षा दे सकते हैं।
इसके लिए कुल 3 साल का समय लगता है। इस तरह अगर आप एक बार में ही सभी जरूरी परीक्षाओं में सफल हो जाते हैं, तो आप ग्रेजुएशन के बाद 3 साल में अपना CA कोर्स पूरा कर सकते हैं।
सीए की फीस कितनी होती है (CA Ki Fees Kitni Hoti Hai In Hindi)
अगर आप ग्रेजुएशन के बाद किसी भी सामान्य कॉलेज से CA कोर्स करते हैं तो CA कोर्स की फीस ₹20000 से लेकर ₹30000 तक होती है। इस फीस में रजिस्ट्रेशन फीस से लेकर कोर्स फीस और आर्टिकल रजिस्ट्रेशन फीस तक सब कुछ शामिल है।
CA कोर्स करने वाले किसी भी छात्र की फीस इस बात पर निर्भर करती है कि उसे इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने में कितना समय लगता है और जो फीस हमने आपको बताई है उसमें कोचिंग संस्थान की फीस शामिल नहीं है। अगर आप किसी कोचिंग संस्थान से पढ़ाई करते हैं तो औसतन फीस 60,000 से लेकर 2 लाख तक हो सकती है।
सीए कोर्स की जानकारी हिंदी में (CA Course Details In Hindi)
सीए का फुल फॉर्म चार्टर्ड अकाउंटेंट होता है, जिसका काम वित्तीय खाते तैयार करना, वित्तीय सलाह देना, ऑडिट खातों का विश्लेषण करना और टैक्स से जुड़े काम करना होता है। टैक्स भुगतान का लेखा-जोखा भी सीए की जिम्मेदारी होती है। यह एक बहुत ही अच्छा पद है। किसी भी अकाउंटेंट का दर्जा एक सफल डॉक्टर या इंजीनियर जितना ही होता है।
योग्यता –
अगर आप 12वीं के बाद इसे करना चाहते हैं तो आपको कॉमर्स स्ट्रीम से कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए, अगर कॉमर्स स्ट्रीम नहीं है तो आपके कम से कम 60% अंक होने चाहिए।
ग्रेजुएशन के बाद इसके लिए योग्यता कॉमर्स स्ट्रीम (कॉमर्स का कोई भी विषय) से कम से कम 55% और किसी अन्य स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करने पर कम से कम 60% होने चाहिए।
सीए कोर्स में प्रवेश पाने के लिए सीपीटी और आईपीसीसी प्रवेश परीक्षा देनी होती है।अगर किसी छात्र ने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है, तो उसके पास डिग्री होनी चाहिए। सीए के लिए आवेदन करने की कोई आयु सीमा नहीं है।
FAQs
सीए बनने के लिए कितनी परीक्षाएं देनी होती हैं?
छात्र को तीन परीक्षाएं देनी होती हैं, जिसमें फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल शामिल हैं।
सीए बनने के लिए कौन सा विषय सबसे अच्छा है?
सीए बनने के लिए कॉमर्स विषय लेना चाहिए।
क्या 10वीं के बाद सीए बन सकते हैं?
नहीं, सीए बनने के लिए आपको 12वीं पास करना होगा, क्योंकि 12वीं पास करने के बाद ही आप पहली परीक्षा के लिए पात्र होंगे।
12वीं के बाद सीए कितने साल का होता है?
12वीं के बाद सीए कोर्स की न्यूनतम अवधि करीब 5 साल और ग्रेजुएशन के बाद 4.5 साल होती है, यानी सीए बनने में करीब 5 साल का समय लगेगा। अगर आप परीक्षा पास करने के लिए ज्यादा मेहनत करेंगे, तो सीए बनने में कम समय लगेगा।
सीए को कितनी सैलरी मिलती है?
फ्रेशर्स के तौर पर सीए को 2.7-3 लाख के बीच का पैकेज मिलता है। वहीं, जब सीए को कुछ समय का अनुभव हो जाता है, तो सैलरी बढ़ जाती है। अनुभव प्राप्त करने के बाद सीए को सालाना 6 से 15 लाख रुपए या इससे ज्यादा का पैकेज मिल सकता है।