Crediting Meaning In Hindi – क्रेडिटिंग का मतलब क्या होता है हिंदी में?

Crediting Meaning In Hindi – हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ ऐसे शब्द होते है, जो रोजाना हमारे सामने आ जाते है, ऐसे शब्द या तो हमे किसी के द्वारा सुनने को मिलते है, या फिर किसी टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से हमे प्राप्त होते है। इसी तरह इन्ही शब्दों में से एक है – क्रेडिटिंग, जो कई बार सुनने को मिला जाता है।

लेकिन इसका हिंदी में मतलब क्या होता है? वास्तविकता में हमे पता नहीं होता है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपके इस सवाल के लिए यंहा है। तो आइये जानते है क्रेडिटिंग का हिंदी में मतलब क्या होता है (Meaning Of Crediting In Hindi) –

क्रेडिटिंग का मतलब क्या होता है हिंदी में (Crediting Meaning In Hindi)

क्रेडिटिंग का मतलब होता है – जमा हो रहे है या जमा कर रहे है, इसी तरह क्रेडिट का मतलब होता है – जमा होना, और क्रेडिटेड का मतलब होता है – जमा हो गए है, या जमा हो चुके है।

आमतौर पर क्रेडिटिंग शब्द बैंक के सन्दर्भ में ज्यादा सुनने या देखने को मिलता है। आपको कई बार बैंक की तरफ से इस तरह का मैसेज आया होगा, जिसमे लिखा होता है की – 105 Rupees Credited In Your Account – 0579652485, जंहा इसका हिंदी में मतलब होता है – आपके खाते में 105 रुपये जमा हो गए है।

तो यंहा क्रेडिटेड का हिंदी में मतलब होता है – आपके खाते में जमा हो गए है, इसी तरह क्रेडिटिंग का मतलब होता है – आपके खाते में जमा हो रहे है।

तो अब आप समझ गए होंगे की क्रेडिटिंग का हिंदी में मतलब क्या होता है (Crediting Ka Matlab Kya Hota Hai)?

क्रेडिट कार्ड क्या होता है?

क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा प्रदान की जाने वाली एक प्रकार की क्रेडिट सुविधा है और ग्राहकों को पूर्व-स्वीकृत क्रेडिट सीमा के भीतर पैसे उधार लेने की अनुमति प्रदान करता है।

यह ग्राहकों को खरीदारी करने और वस्तुओं और सेवाओं पर लेन-देन करने में सक्षम बनाता है। क्रेडिट कार्ड की सीमा क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता द्वारा आय और क्रेडिट स्कोर जैसे कारकों के आधार पर निर्धारित की जाती है, जो क्रेडिट सीमा (क्रेडिट लिमिट) भी तय करती है।

यदि आप क्रेडिट कार्ड को देखें, तो आप पाएंगे कि क्रेडिट कार्ड की जानकारी में क्रेडिट कार्ड नंबर, कार्डधारक का नाम, समाप्ति तिथि, हस्ताक्षर, CVC कोड आदि शामिल हैं।

क्रेडिट कार्ड के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह बैंक खाते से जुड़ा नहीं होता है। इसलिए जब भी आप अपना क्रेडिट कार्ड स्वाइप करते हैं, तो खर्च की गई राशि आपके बैंक खाते से नहीं बल्कि आपके क्रेडिट कार्ड की सीमा से कट जाती है। आप इसका उपयोग भोजन, कपड़े, चिकित्सा व्यय, यात्रा व्यय और अन्य जीवन शैली उत्पादों और आपातकालीन सेवाओं के भुगतान के लिए कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles