Love Crush Meaning In Hindi Or Crush Meaning In Love – क्रश एक ऐसा शब्द है जो कई जगहों पर सुनने को मिल जाता है। आजकल लोग अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं और लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग शब्दों से परिचित होते हैं, कई बार हमें सोशल मीडिया पर ऐसे नए शब्द सुनने को मिलते हैं जिनका अर्थ हमें नहीं पता होता है। क्रश शब्द भी एक ऐसा ही शब्द है जिसे लोग सोशल मीडिया पर देखते तो हैं लेकिन उसका अर्थ नहीं जानते हैं। इस शब्द को खासकर युवाओं द्वारा प्रयोग करते हुए देखा जाता हैं।
लेकिन क्या आप जानते है लव क्रश का मतलब क्या होता है (Love Crush Ka Matlab Kya Hota Hai In Hindi), अगर नहीं तो आइये जानते है क्रश का मतलब क्या होता है (What Is The Meaning Of Crush In Hindi In Love) –
लव क्रश का मतलब क्या होता है इन हिंदी (Love Crush Meaning In Hindi)
वैसे तो क्रश का मतलब – कुचलना, काटना, पीसना आदि होता है, लेकिन क्रश का एक और मतलब भी होता है, जो प्यार से सम्बंधित होता है, जिसे लव क्रश कहा जाता है, और इसका मतलब होता है – किसी के प्यार में पड़ जाना, या किसी को पसंद करना या किसी को चाहना, वह भी कुछ समय के लिए।
आपने अक्सर ऐसा सुना होगा, मेरा उस पर क्रश है, वो मेरी क्रश है, मुझे उस पर क्रश है, मुझे उस लड़की पर क्रश है, मुझे उस लड़के पर क्रश है आदि। तो यंहा आप क्रश से मतलब प्यार से समझ सकते है, यानि किसी को कोई पसंद है या कोई किसी को चाहता है।
लेकिन क्रश को प्यार भी नहीं कहा जा सकता और न ही क्रश को पार्टनर बनाया जा सकता। क्योकि अक्सर देखा जाता है की कई लोगो का किसी एक पर क्रश न होकर बहुत सारो पर होता है, बिलकुल मेरी तरह। क्रश कुछ समय के लिए होता है, और समय समय पर आपका क्रश एक से अधिक व्यक्तियों पर जा सकता है। इसलिए क्रश प्यार है भी और नहीं भी, केवल यह कुछ समय के लिए उनके प्रति आपका प्यार है, आप उन्हें पसंद करते है, और चाहते है।
अगर आपको कोई व्यक्ति पहली नजर में पसंद आ जाए, अगर उसकी शक्ल या कहे लुक आपको उसकी ओर आकर्षित करती है तो उसे क्रश कहते हैं। एक क्रश हमेशा आपको अपनी ओर आकर्षित करता है। क्रश ज्यादातर किसी के लुक पर निर्भर करता है।
प्यार और क्रश में अंतर (Difference Between Love And Crush In Hindi)
लोग अक्सर प्यार और क्रश में कंफ्यूज हो जाते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि क्रश वो होता है जिसे आप अपने आस-पास महसूस करना चाहते हैं, जिसे देखना आपको अच्छा लगता है। लेकिन प्यार एक ऐसी चीज है जिसके लिए आप बिना किसी हिचकिचाहट के कुछ भी कर सकते हैं।
प्यार में आप हमेशा एक-दूसरे की खुशी के लिए छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखते हैं, लेकिन क्रश के लिए आप इतना ख्याल नहीं रखते।
आप अपने क्रश को हर जगह अपने साथ नहीं ले जा सकते, लेकिन प्यार को आप कभी भी कहीं भी अपने साथ ले जा सकते हैं।
क्रश हमेशा चेहरा देखकर होता है और प्यार हमेशा चरित्र पर होता है। अगर आपको कोई व्यक्ति पसंद है और उसकी यादें दिन-ब-दिन आप पर हावी होती रहती हैं, तो उसे प्यार कहते हैं। लेकिन क्रश कुछ समय तक रहता है और आप उसे भूल जाते हैं।
प्यार का मतलब है कि आपके दिल में किसी के लिए एक अलग तरह की भावना पैदा हो और जिससे आप प्यार करते हैं वह भी आपसे प्यार करे। इसके विपरीत क्रश शब्द का मतलब है कि आप किसी को देखते ही उसकी ओर आकर्षित हो जाएं और दिल ही दिल में उससे प्यार करने लगें। ऐसी चीजों में प्यार हमेशा एकतरफा होता है।
प्यार में व्यक्ति किसी भी तरह का दिखावा नहीं करता है। इसके विपरीत व्यक्ति क्रश में सबसे ज्यादा दिखावा करता है। वह किसी भी लड़की को इंप्रेस करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाता है और स्टाइलिश कपड़े पहनता है। इसमें सब कुछ दिखावा होता है।
क्रश में लोग जल्दबाजी में होते हैं और जल्दबाजी में ऐसा कदम उठा लेते हैं जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी और परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जबकि प्यार में ऐसा नहीं होता है, प्यार में मामले हर कदम बहुत सोच-समझकर उठाया जाता है।
क्रश में कोई भावनात्मक भावनाएं नहीं होती हैं, जबकि प्यार में भावनात्मक भावनाएं होती हैं। क्रश एक तरह का शॉर्ट टर्म लव होता है, जबकि प्यार लॉन्ग टर्म लव होता है।
क्रश किस पर आ सकता है?
अभिनेता/अभिनेत्री – जब हम किसी सेलिब्रिटी की फिल्म देखते हैं या कोई गाना सुनते हैं और हमें उसकी कोई बात या कोई गतिविधि पसंद आती है और हम उस सेलिब्रिटी को बार-बार देखना पसंद करते हैं। अगर हम हमेशा उसके कार्यक्रम देखना पसंद करते हैं, तो इस स्थिति में हम कह सकते हैं कि हमें उस सेलिब्रिटी पर क्रश है।
सोशल मीडिया – आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है। फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें कोई ऐसा व्यक्ति मिल जाता है जिसका वीडियो या उसके भाव या उसके विचार हमें पसंद आते हैं और हम उसे हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करते हैं और उसकी हर पोस्ट पर लाइक और कमेंट करना पसंद करते हैं।
स्कूल और कॉलेज – जब हम स्कूल या कॉलेज में होते हैं, तो हमें कोई पसंद आता है और हम उसे अपना क्रश कहते हैं। जब हमारा काम पूरा नहीं होता और कोई आकर हमारा काम पूरा करने में हमारी मदद करता है, तो ऐसी स्थिति में हम सोचते हैं कि यह व्यक्ति बहुत अच्छा है, तो ऐसी स्थिति में आपको उस पर क्रश हो सकता है। आप भी अपने क्रश की उसके काम पूरा करने में खूब मदद करें ताकि उसे टीचर से डांट न पड़े।