Lava Kaha Ki Company Hai – लावा के फ़ोन भारत के लोग ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण लावा के स्मार्टफोन की क्वालिटी अच्छी होने के साथ इनकी कीमत काफी कम होना है। लावा के स्मार्टफोन अपने अच्छे कैमरे के लिए जाने जाते हैं। लावा कंपनी मोबाइल के अलावा कई सारे इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बनाती है जैसे मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, टैबलेट आदि। लावा कंपनी का मार्केट सिर्फ भारत में ही नहीं है बल्कि यह दुनिया के कई देशों में अपने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करती है। तो आइये जानते है Lava किस देश की कंपनी है इन हिंदी (Lava Kis Desh Ki Company Hai) –
लावा किस देश की कंपनी है (Lava Kaha Ki Company Hai)
लावा इंटरनेशनल लिमिटेड यानी एक भारतीय बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है, जिसका मुख्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश, भारत में है। लावा स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर हार्डवेयर और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स बनाती है, और इसकी स्थापना साल 2009 में हरिओम राय, शैलेंद्र नाथ राय, सुनील भल्ला और विशाल सहगल द्वारा की गयी थी।
लावा भारत में दूसरा सबसे बड़ा फीचर फोन निर्माता और वितरक है, जिसकी फीचर फोन बाजार हिस्सेदारी 30% है, जबकि आईटेल मोबाइल की हिस्सेदारी 35% है। कंपनी द्वारा मुख्य रूप से एंड्रॉइड स्मार्टफोन, फीचर फोन, टैबलेट, कंप्यूटर और लैपटॉप हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक उपभोक्ता उपकरण और अन्य सेवाओं का निर्माण और वितरण किया जाता है।
लावा के बारे में
साल 2012 में लावा ने अपना पहला सब-ब्रांड ‘ज़ोलो’ लॉन्च किया, जिसके साथ लावा ने देश का पहला स्मार्टफोन (ज़ोलो एक्स900) लॉन्च किया जो इंटेल के प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था।
साल 2013 में स्मार्टफोन मार्केट को ग्लोबल लेवल पर ले जाने के लिए नेपाल में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया। साल 2015 में लावा देश के पांचवें सबसे भरोसेमंद ब्रांड की लिस्ट में शामिल हुआ।
साल 2017 में लावा ने अपना पहला 4जी स्मार्टफोन ‘लावा 4जी कनेक्ट एम1’ लॉन्च किया जिसकी कीमत करीब 3,333 रुपये थी। साल 2019 में लावा अफ्रीकी देशों में पहुंचा, घाना, नाइजीरिया, केन्या जैसे देशों में स्मार्टफोन लॉन्च किए।
साल 2022 में लावा ने अपना पहला ‘मेड इन इंडिया’ 5जी फोन लॉन्च किया, इस दौरान कंपनी ने दिग्गज बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को लावा का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया।
15 अगस्त 2023 को लावा ने अपने लावा अग्नि2 स्मार्टफोन का उपयोग करके अब तक का सबसे बड़ा एनिमेटेड फोन मोज़ेक बनाया, जिसमें भारतीय ध्वज की छवि को दर्शाया गया, जिसमें लावा ने नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब जीता।
बता दे लावा अपने स्मार्टफोन के लिए काफी लोकप्रिय है, जहां भारत जैसे देश में लावा अपने स्मार्टफोन से ज्यादा फीचर फोन बेचता है, जहां आज भी लावा फीचर फोन में अग्रणी कंपनी है। कंपनी मोबाइल के लिए अन्य डिवाइस और उत्पाद बनाती और वितरित करती है।
FAQs
लावा कौन से देश की कंपनी है?
लावा भारत देश की कंपनी है।
लावा मोबाइल कंपनी का मालिक कौन है?
लावा मोबाइल कंपनी के मालिक हरिओम राय, सुनील भल्ला, शैलेंद्र नाथ राय और विशाल सहगल है।
लावा किस देश का ब्रांड है?
लावा भारत देश का ब्रांड है।
क्या लावा एक अच्छा ब्रांड है?
हाँ, लावा एक अच्छा ब्रांड है।
अंतिम शब्द (Last Words)
लावा एक अच्छी कंपनी है। यह एक भारतीय बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है, जो स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर हार्डवेयर और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए जानी जाती है। इसका मुख्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश, भारत में और स्थापना 2009 में हरिओम राय, सुनील भल्ला, शैलेंद्र नाथ राय और विशाल सहगल द्वारा की गयी थी।