ट्विटर का मालिक कौन है, ट्विटर के संस्थापक कौन हैं, ट्विटर किस देश का है

Twitter Ka Malik Kaun Hai – सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग अपने विचार, अपनी तस्वीरें, अपनी यादें और अलग-अलग तरह के टैलेंट दिखाते रहते हैं। आज दुनिया में 4 अरब से भी ज़्यादा लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। उनमें से बहुत से लोग किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं।

उदाहरण के लिए, अगर लोगों को कोई तस्वीर दिखानी है तो इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं। अगर किसी तरह का कोई वीडियो है तो यूट्यूब या फेसबुक का इस्तेमाल किया जाता हैं। इसी तरह अपने विचार लोगों के सामने रखने के लिए ट्विटर सबसे लोकप्रिय है।

ट्विटर दुनिया का सबसे लोकप्रिय और सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अपने विचार, यादें और दूसरी चीज़ें लोगों को शब्दों के ज़रिए दिखा सकें।

ट्विटर की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, इसलिए ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी होना बहुत ज़रूरी है, इसलिए आज के इस लेख में हम आपको इंटरनेट के सबसे लोकप्रिय और सबसे विवादित प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी देने जा रहे है। तो आइये जानते है –

ट्विटर का मालिक कौन है इन हिंदी (Twitter Ka Malik Kaun Hai Hindi Mein)

वर्तमान समय में ट्विटर के मालिक – एलन मस्क है। एलन मस्क ने दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीद लिया है। मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने ट्विटर में एक-एक करके कई बदलाव किए। अब एलन मस्क ने ट्विटर का नाम बदल दिया है। ट्विटर अब एक्स नाम से भी जाना जाता है।

बता दे ट्विटर, यह एक ऑनलाइन सोशल मीडिया, सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट, ऐप है जिसके वर्तमान में 500 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं। ट्विटर दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है और दुनिया की पहली 7 सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट में आता है। ट्विटर पर आप टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, लिंक शेयर कर सकते हैं। इस शेयरिंग प्रक्रिया को इस प्लेटफॉर्म पर ‘ट्वीट’ कहा जाता है।

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला, पेपाल जैसी मशहूर कंपनियों के मालिक हैं। एलन ने कुछ साल पहले यानी अक्टूबर 2022 में ट्विटर को करीब 43.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा गया था, जिसे डील होने में लगभग 6 महीने लगे थे। ट्विटर को करीब 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से ख़रीदा गया, जिसके बाद एलन मस्क और एक्स कॉर्प कंपनी ने इस सोशल प्लेटफॉर्म का नाम ट्विटर से बदलकर ‘एक्स’ कर दिया और नीले रंग के पक्षी यानी नीली चिड़िया के लोगो को एक्स के लोगो से बदल दिया।

ट्विटर के संस्थापक कौन हैं (Twitter Ka Sansthapak Kaun Hai)

ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी, नोआ ग्लास, बिज़ स्टोन और इवान विलियम्स है, इन्होने 2006 में इसे मिलकर बनाया था। उस समय ट्विटर को मूल रूप से पॉडकास्टिंग टूल ‘ओडियो’ (Odeo) के लिए एक साइड प्रोजेक्ट के तौर पर बनाया गया था। कुछ महीने बाद, जुलाई 2006 में इस प्लेटफॉर्म को आम लोगों के लिए खोल दिया गया।

ट्विटर की स्थापना के समय जैक डोर्सी ने ट्विटर की बागडोर संभाली और वे खुद सीईओ बन गए, लेकिन दो साल बाद उन्होंने सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया और इवान विलियम्स ट्विटर के नए सीईओ बन गए।

ट्विटर किस देश का है इन हिंदी (Twitter Kis Desh Ka Hai)

ट्विटर अमेरिका देश का है, जिसका सैन फ्रांसिस्को, सयुक्त अमेरिका में है। ट्विटर की स्थापना 15 जुलाई 2006 में की गयी थी।

ट्विटर का इतिहास (History Of Twitter In Hindi)

इस प्लेटफॉर्म को इसके मुख्य संस्थापक जैक डोर्सी ने 2006 में पॉडकास्टिंग टूल के साइड प्रोजेक्ट के तौर पर बनाया था।

दुनिया का पहला ‘ट्वीट’ ट्विटर के ही संस्थापक जैक डोर्सी द्वारा ही गया था, यह ट्वीट 21 मार्च, 2006 को रात करीब 9 बजकर 50 मिनट पर किया गया था, जो ‘जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर’ था।

ट्विटर में सबसे बड़ी वृद्धि वर्ष 2007 के बाद से देखी गई, इस वर्ष के इंटरैक्टिव सम्मेलन साउथ बाय साउथवेस्ट के दौरान, इस आयोजन के दौरान हर दिन 60,000 से अधिक ट्वीट देखे गए, जिसके बाद ट्विटर दुनिया भर में फैलने लगा।

वर्ष 2012 तक ट्विटर दुनिया में बहुत लोकप्रिय हो गया था, जहां 100 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता ट्विटर से जुड़ चुके थे, जो हर दिन 340 मिलियन से अधिक बार ट्वीट करते थे।

वर्ष 2013 में ट्विटर दुनिया में सबसे अधिक देखी जाने वाली वेबसाइट में 10वें स्थान पर पहुंच गया। ट्विटर के निर्माण के बाद से लंबे ट्वीट के लिए अधिकतम अक्षर सीमा 140 थी, लेकिन वर्ष 2017 में स्मार्टफोन और तकनीक के बढ़ते उपयोग को ध्यान में रखते हुए ‘ट्वीट’ अक्षरों की सीमा बढ़ाकर 280 कर दी गई।

वर्ष 2019 में ट्विटर अपने 330 मिलियन सक्रिय उपयोगकर्ताओं को जोड़ने में सफल रहा। वर्ष 2022 में कंपनी को दुनिया के सबसे अमीर और टेस्ला, स्पेसएक्स, पेपाल जैसी कंपनियों के मालिक और सीईओ एलन मस्क ने करीब 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया।

FAQs

ट्विटर के CEO कौन हैं?
ट्विटर की CEO लिंडा याकारिनो हैं।

ट्विटर के मालिक कौन हैं?
ट्विटर के मालिक एलन मस्क हैं, जिन्होंने 25 अप्रैल 2022 को 44 बिलियन डॉलर यानी 3.37 लाख करोड़ रुपये की एक भारी भरकम राशि में इसे खरीदा था।

ट्विटर कहाँ स्थित है?
ट्विटर यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका (USA) की एक सोशल मीडिया कंपनी है, जिसकी शुरुआत 2006 को अमेरिका में हुई थी।

ट्विटर की स्थापना कब हुई थी?
ट्विटर की स्थापना 2006 में हुई थी।

ट्विटर का मुख्यालय कहाँ है?
ट्विटर का मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया यूनाइटेड स्टेट्स में है। दुनिया भर में इसके 25 से ज़्यादा ऑफ़िस हैं जहाँ इसका काम संभाला जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles