ED Ka Full Form Kya Hai In Hindi – टीवी और अखबारों में ED के बारे में खबरें चलती रहती हैं। आपने कभी न कभी ED के बारे में सुना होगा कि आज ED ने आय से अधिक संपत्ति या मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में किसी बड़े बिजनेसमैन, नेता आदि के घर पर छापा मारा या फिर ED के अधिकारियों ने किसी नेता या बिजनेसमैन से कई घंटों तक पूछताछ की।
लेकिन बहुत से लोग नहीं जानते कि ED क्या है, ED का फुल फॉर्म क्या है, इसके क्या कार्य हैं और ED अधिकारी कैसे बनें। अगर आपको ये सब नहीं पता है तो आज आप इस लेख के जरिए सबकुछ जान पाएंगे। तो चलिए ED के बारे में विस्तार से जानते हैं (Full Form Of ED In Hindi) –
ईडी का फुल फॉर्म क्या है (ED Full Form In Hindi) – ED Ka Full Form Kya Hai In Hindi
ईडी का फुल फॉर्म एनफोर्समेंट डायरेक्टर (Enforcement Director) होता है, जिसे हिंदी में – प्रवर्तन निदेशालय कहा जाता है।
ईडी क्या है (ED Kya Hai In Hindi) – What Is ED In Hindi
ED एक आर्थिक खुफिया संगठन (इकनोमिक इंटेलिजेंस आर्गेनाइजेशन) है जो देश में अर्थशास्त्र के कानूनों को लागू करता है और वित्तीय अपराधों को रोकता है। ED भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अंतर्गत आता है।
ED भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अंतर्गत आता है और इसका मुख्य कार्य भारत में आर्थिक-संबंधित अपराधों से लड़ना और अर्थशास्त्र से संबंधित कानूनों को लागू करना शामिल है। प्रवर्तन निदेशालय में भारत की प्रमुख सेवाओं जैसे भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी शामिल होते हैं।
ED की स्थापना 1956 में हुई थी। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। ED के कोलकाता, मुंबई, चंडीगढ़, हैदराबाद आदि में कई क्षेत्रीय कार्यालय भी हैं। इसके कई शहरों में उप-क्षेत्रीय कार्यालय भी हैं। इसमें भारतीय राजस्व सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय कॉर्पोरेट कानून सेवा और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शामिल हैं।
ईडी का काम क्या है (ED Ka Kaam Kya Hota Hai In Hindi)
ईडी एजेंसी का मुख्य काम भारत सरकार के दो कानूनों को सख्ती से लागू करना है, पहला विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 (फेमा) और दूसरा धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 (पीएमएलए) और दोषी व्यक्तियों की संपत्ति जब्त करना और आपराधिक मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई करना। इन दोनों कानूनों में निम्नलिखित बातें शामिल हैं।
भारत से विदेश और विदेश से भारत आने-जाने वाले संदिग्धों पर नज़र रखना अवैध मुद्रा की आवाजाही पर नज़र रखना और उसकी जांच करना मनी लॉन्ड्रिंग के ज़रिए अवैध मुद्रा की आवाजाही को रोकना और कानूनी कार्रवाई करना भारत के लोगों की आय से ज़्यादा संपत्ति और विदेशों में जमा काले धन पर कड़ी नज़र रखना और कहीं भी कुछ गड़बड़ नज़र आने पर उसके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करना।
ईडी ऑफिसर कैसे बनें? (ED Officer Kaise Bane In Hindi)
ईडी में समय-समय पर आवश्यकता के अनुसार विभिन्न पदों के लिए रिक्तियां जारी की जाती हैं। ईडी निदेशक, संयुक्त निदेशक, उप निदेशक आदि प्रमुख पदों पर अधिकारी भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी होते हैं।
लेकिन ग्रुप बी लेवल का अधिकारी असिस्टेंट इंफोर्समेंट ऑफिसर (AEO) बनने के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा आयोजित करता है। इसकी वैकेंसी हर साल जारी होती है, कोई भी छात्र इस परीक्षा को पास करके ईडी में अधिकारी बन सकता है।
इसके लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है और आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ईडी का वेतन कितना होता है (ED Salary In Hindi)
7वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद SSC (CGL) द्वारा नियुक्त असिस्टेंट इंफोर्समेंट ऑफिसर (AEO) का वेतन 44,900 रुपये है। और कई अन्य प्रकार के भत्तों को मिलाकर यह वेतन श्रेणी X शहरों में 63,186 रुपये और श्रेणी Y शहरों में 57,794 रुपये हो जाता है।
FAQs
ED का पूर्ण रूप क्या है?
ED का पूर्ण रूप एनफोर्समेंट डायरेक्टर (Enforcement Director) हो है, जिसे हिंदी में प्रवर्तन निदेशालय कहा जाता है।
प्रवर्तन निदेशालय की स्थापना कब हुई थी?
ED का गठन 1 मई 1956 ई. को हुआ था।
मैं भारत में ED कैसे ज्वाइन कर सकता हूँ?
ED में नौकरी पाने के लिए आपको SSC CGL परीक्षा पास करनी होगी। इसके माध्यम से सहायक प्रवर्तन अधिकारी के पद पर नियुक्ति होती है।