यूट्यूब का मालिक कौन है 2024, यूट्यूब किस देश का है (Youtube Kis Desh Ka Hai)

Youtube Ka Malik Kaun Hai 2024 – यूट्यूब एक बहुत बड़ा वीडियो शेयरिंग और वीडियो सीइंग प्लेटफॉर्म है, जिसके बारे में आप अच्छे से जानते है। लेकिन आप यह नहीं जानते है की यूट्यूब दुनिया क दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है।

यूट्यूब से लाखों क्रिएटर हर महीने लाखों करोड़ो रूपये कमा रहे हैं, क्योकि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको पैसे कमाने का भी मौका देता है।

वैसे यूट्यूब का इस्तेमाल आप दिन-रात करते हैं, लेकिन क्या आप जानते यूट्यूब का मालिक कौन है, यूट्यूब किस देश का है? अगर नहीं तो आज के इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े। क्योकि आज के इस लेख में हम आपको यूट्यूब के मालिक और इससे सम्बंधित आवश्यक जानकारी देने वाले है। तो आइये जानते है यूट्यूब का ओनर कौन है (Youtube Ka Owner Kaun Hai) –

यूट्यूब का मालिक कौन है 2024 (Youtube Ka Malik Kaun Hai 2024)

वर्तमान में यूट्यूब का मालिक – गूगल है, गूगल के पास यूट्यूब का स्वामित्व है। यूट्यूब गूगल की सहायक कंपनी के तौर पर काम कर रही है, जिसका मालिक कोई और नहीं बल्कि गूगल ही है।

बता दे की यूट्यूब को पूर्व पेपल कर्मचारी चाड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम ने बनाया था। चाड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम यूट्यूब के संस्थापक के नाम से मशहूर है। इन्ही से गूगल ने यूट्यूब को नवंबर 2006 में 1.65 बिलियन डॉलर में खरीदा था, और तब से यूट्यूब गूगल के अधीन है।

यूट्यूब पर मालिकाना हक जरूर गूगल का है, लेकिन इसके निर्माण का श्रेय चाड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम को जाता है।

वर्तमान में यूट्यूब का मुख्य मुख्यालय सैन ब्रूनो, कैलिफोर्निया में स्थित है। यूट्यूब को भारत में साल 2008 में लॉन्च किया गया था।

यूट्यूब किस देश का है (Youtube Kis Desh Ka Hai In Hindi)

यूट्यूब अमेरिका देश का है, क्योकि गूगल इसका मालिक है, और गूगल एक अमेरिकी कम्पनी है।

यूट्यूब बनने की कहानी

2005 से पहले इंटरनेट पर यूट्यूब जैसा कोई प्लेटफॉर्म नहीं हुआ करता था। एक दिन, पेपैल के तीन कर्मचारी चाड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम एक शादी में गए जहां उन्होंने एक वीडियो बनाया और वे इस वीडियो को अन्य लोगों के साथ साझा करना चाहते थे, लेकिन उन्हें ऐसा कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिला, जंहा वे अपना वीडियो शेयर कर सके।

बस तभी उनक दिमाग में एक आइडिया आया, जो यूट्यूब बनके सामने आया। चाड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम इस ऐसी वेबसाइट बनाने में लग गए जहां लोग अपनी पसंद अनुसार वीडियो अन्य लोगों के साथ शेयर कर सकें।

इसी सोच पर काम करते हुए तीनों दोस्तों ने YouTube बनाया, जो आज दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म में शुमार है।

आपको बता की यूट्यूब की शुरुआत एक स्टार्टअप के रूप में हुई थी जिसमें सिकोइया कैपिटल ने 11.5 मिलियन डॉलर और आर्टिस कैपिटल मैनेजमेंट ने 8 मिलियन डॉलर का निवेश किया था। इस निवेश के साथ पहला वीडियो 23 अप्रैल 2005 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था।

इस वीडियो का नाम Me at the Zoo रखा गया था, आप चाहें तो इसे आज भी यूट्यूब पर देख सकते हैं। ये वीडियो आज भी यूट्यूब पर उपलब्ध है। इस वीडियो में यूट्यूब के सह-संस्थापक जावेद करीम सैन डिएगो चिड़ियाघर में नजर आ रहे हैं।

यूट्यूबको आधिकारिक तौर पर 15 नवंबर 2005 को लॉन्च किया गया था, जिसे सिकोइया कैपिटल के 3.5 मिलियन डॉलर के दूसरे निवेश से मदद मिली थी। इस लॉन्च के बाद इस साइट को एक दिन में 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलने लगे और ऐसा करते-करते जुलाई 2006 तक यूट्यूब काफी आगे बढ़ गया, क्योंकि इसके व्यूज एक दिन में 100 मिलियन हो गए और हर दिन इस साइट को 65,000 से ज्यादा व्यूज मिलने लगे। इसके बाद और भी नए वीडियो अपनी कतार में थे।

जब यूट्यूब पॉपुलर हो रहा था, तब गूगल ने 9 अक्टूबर 2006 को इसे खरीदने का फैसला किया और घोषणा की कि उसने यूट्यूब को 1.65 अरब डॉलर में खरीद लिया है। इसके बाद 13 नवंबर 2006 को फाइनल हुई और यूट्यूब का स्वामित्व गूगल के पास चला गया। तो इस तरह यूट्यूब पेपल कर्मचारी चाड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम से गूगल के पास पहुंच गया।

यूट्यूब फैक्ट्स इन हिंदी

  • यूट्यूब की शुरुआत 14 फरवरी 2005 यानी वैलेंटाइन डे के दिन हुई थी, ऐसा माना जाता है कि पहले यह एक डेटिंग वेबसाइट हुआ करती थी।
  • यूट्यूब पर पहला वीडियो 23 अप्रैल 2005 को डाला गया था, इस वीडियो को यूट्यूब के सह-संस्थापक ‘जावेद करीम’ ने अपने चैनल ‘जावेद’ पर डाला था हैये वीडियो 19 सेकेंड का था। ‘मी एट द ज़ू’ नाम का यह वीडियो जावेद के दोस्त याकोव ने सैन डिएगो नाम के चिड़ियाघर में शूट किया था, जिसमें जावेद हाथियों के सामने खड़े थे।
  • भारत के मुंबई समेत दुनिया के 10 शहरों में यूट्यूब स्पेस नाम की जगह है, जहां 10000 से ज्यादा सब्सक्राइबर जाकर अपना वीडियो बना सकते हैं। इस जगह पर ग्रीन स्क्रीन से लेकर साउंड स्टेज तक सब कुछ है।
  • यूट्यूब के सीईओ रह चुकी सुसान वोज्स्की ने 1998 में गूगल बनाने के लिए लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन को एक गैराज किराए पर दिया था।
  • यूट्यूब की सेवाएं 3 देशों – ईरान, चीन और उत्तर कोरिया में प्रतिबंधित हैं।

FAQs

यूट्यूब का असली मालिक कौन है?
यूट्यूब का असली मालिक गूगल है।

यूट्यूब को बनाने वाले कौन हैं?
यूट्यूब को बनाने वाले पूर्व पेपल कर्मचारी चाड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles