LLB क्या होता है, 12वी और BA के बाद LLB कैसे करे – BA Ke Baad LLB Kaise Kare

LLB Kya Hota Hai – वकील बनने के लिए कानून की पढ़ाई करना जरूरी है, क्योंकि बिना डिग्री के सरकार की ओर से वकालत करने की अनुमति नहीं दी जाती है। इस संबंध में छात्र अक्सर पूछते हैं कि एलएलबी कैसे करें? क्योंकि इस कोर्स के जरिए वकील बन सकते हैं। एलएलबी कोर्स कानूनी क्षेत्र में काम करने का अवसर प्रदान करता है। अगर आप परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको सरकारी विभाग के अन्य क्षेत्रों में नौकरी पाने का मौका मिलता है। एलएलबी वकील बनने और उसे सुचारू रूप से प्रबंधित करने का एक तरीका प्रदान करता है, जो एक बेहतर वकील बना सकता है।

LLB क्या है, LLB क्या होता है (LLB Kya Hota Hai)

एलएलबी एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसे दो भागों में बांटा गया है। यानी एलएलबी को 3 साल या 5 साल में पूरा किया जा सकता है। अगर कोई छात्र 12वीं के बाद एलएलबी करना चाहता है तो उसे 5 साल लगेंगे। लेकिन अगर ग्रेजुएशन के बाद किया जाए तो 3 साल ही लगते हैं।

एलएलबी का पूरा नाम बैचलर ऑफ लॉ है, लेकिन लैटिन भाषा में इसे “लेगम बैकालॉरियस” कहते हैं। इसे कानून के नियमों और विनियमों का समूह भी कहा जाता है। इस कोर्स में कई तरह के विषय उपलब्ध हैं जो अलग-अलग तरीकों से कानून और व्यवस्था को समझने में मदद करते हैं।

करियर के लिहाज से यह बेहद खास है, क्योंकि इसमें वकील जैसी प्रोफेशनल जॉब और सेंट्रल, स्टेट लेवल या लोकल अथॉरिटी के लिए काम करने का मौका मिलता है। जो भविष्य को नई ऊंचाई देता है।

BA के बाद LLB कैसे करे इन हिंदी (BA Ke Baad LLB Kaise Kare)

एलएलबी करने के लिए 12वीं या ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। उसके बाद CLAT (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। इस एग्जाम में सफल होने के बाद लॉ कॉलेज में एडमिशन मिलता है। यह प्रक्रिया लगभग सभी कॉलेजों में एक जैसी होती है। CLAT एग्जाम देने के लिए 12वीं या ग्रेजुएशन में कम से कम 45-55% अंक होना अनिवार्य है। भारत में एलएलबी एंट्रेंस एग्जाम CLAT का आयोजन NLU (नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी) द्वारा किया जाता है। जिसका उद्देश्य एलएलबी संस्थानों में एडमिशन दिलाना होता है। BA के बाद एलएलबी कैसे करें इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य इस प्रकार हैं –

  • सबसे पहले इंटरमीडिएट पूरा करें
  • एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें
  • एग्जाम पैटर्न को समझें यानी सिलेबस का ध्यान रखें
  • एग्जाम पास करने के बाद एडमिशन लें

एलएलबी के लिए प्रवेश परीक्षा –

एलएलबी में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश परीक्षा पास करना जरूरी है। प्रवेश परीक्षाएं विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित की जाती हैं। यहां कुछ प्रसिद्ध प्रवेश परीक्षाओं की सूची दी गई है। इनके बारे में जानना और समझना जरूरी है।

  • CLAT
  • AILET
  • LSAT
  • DU Admission
  • AIBE
  • ILSAT
  • ILI CAT

एलएलबी के लिए फीस –

एलएलबी करने की फीस कितनी है? तो इसके लिए कोई फिक्स फीस नहीं है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने किस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया है। लेकिन अनुमान के मुताबिक, सभी भारतीय यूनिवर्सिटी 5000 से 2,00,000 के बीच एलएलबी कराती हैं।

एलएलबी करने के बाद नौकरी और सैलरी –

एलएलबी करने के बाद आप कई तरह की जॉब कर सकते हैं जैसे, आप सरकारी वकील बन सकते हैं, अपना खुद का ऑफिस (चैंबर) खोल सकते हैं। अगर आप एक अच्छे और जानकार वकील बन जाते हैं तो आपको ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा। क्योंकि आपको इतने केस मिलेंगे, जिन्हें जीतकर आप लाखों रुपए कमा सकते हैं। अगर सरकारी वकीलों की बात करें तो उनकी शुरुआती सैलरी 15 हजार से 20 हजार तक होती है। धीरे-धीरे अगर आपको कोई पोस्ट मिल जाती है तो आपकी सैलरी लाखों में पहुंच जाती है।

एलएलबी में पढ़ाए जाने वाले सामान्य विषय –

लॉ में बैचलर डिग्री हासिल करने के दौरान, आप दुनिया में विभिन्न प्रकार के कानून और विभिन्न कानूनी प्रणालियों के संदर्भ पर शोध करेंगे। नीचे एलएलबी में पढ़ाए जाने वाले कुछ विषयों की सूची दी गई है –

  • साइबर लॉ
  • फैमिली लॉ
  • बैंकिंग लॉ
  • टैक्स लॉ
  • कॉन्ट्रैक्ट्स
  • फैमिली लॉ
  • सोशोलॉजी
  • क्रिमिनल लॉ
  • कॉरपोरेट लॉ
  • पेटेंट अटॉर्नी
  • इंटरनेशनल लॉ
  • ह्यूमन राइट्स
  • कोंस्टीटूशनल लॉ
  • एनवायर्नमेंटल लॉ
  • पोलिटिकल साइंस
  • एनर्जी एंड लैंड लॉ
  • लीगल फिलॉसोफी
  • लीगल साइकोलॉजी
  • पॉवर्टी एंड डेवलपमेंट
  • पॉवर्टी एंड डेवलपमेंट
  • इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ
  • लीगल राइटिंग एंड रिसर्च
  • लेबर लॉ एंड एम्प्लॉयमेंट लॉ
  • लॉ ऑन बैंकिंग एंड इंस्युरेन्स
  • पेनोलॉजी एंड विक्टिमोलॉजी
  • प्राइवेट एंड पब्लिक इंटरनेशनल लॉ
  • एडवोकेसी एंड कम्युनिकेशन स्किल टोर्ट्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles