IPS बनने के लिए कितने मार्क्स, डिग्री हाइट, वजन, उम्र चाहिए?

IPS बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए – यूपीएससी परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जो सार्वजनिक क्षेत्रों में प्रशासनिक पदों के लिए आयोजित की जाती हैं। सच्ची लगन, कड़ी मेहनत और धैर्य के साथ अच्छी तैयारी करके आप IAS, IRS, IFS और IPS जैसी सिविल सेवा परीक्षाओं में कामयाबी पा सकते हैं। इस ब्लॉग में हम आपको IPS बनने के लिए कितने मार्क्स, डिग्री हाइट, वजन, उम्र चाहिए के बारे में जानकारी देने वाले है।

IPS बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए (IPS Banne Ke Liye Kitne Marks Chahiye In Hindi)

IPS बनने के लिए 10वीं और 12वीं में कितने प्रतिशत चाहिए, इसका कोई नियम नहीं है। इसके लिए आपको सिर्फ 12वीं पास होना होगा, उसके बाद आपको कुछ महत्वपूर्ण परीक्षाएं पास करनी होंगी। अगर आपने 12वीं में 35% अंक भी हासिल किए हैं, तो भी आप IPS बन सकते हैं।

यहां आपको दूसरी नौकरियों की तरह नौकरी नहीं मिलती। प्रतिशत से ज्यादा आपके अंदर IPS बनने के लिए जरूरी गुण देखे जाएंगे। अगर आप 12वीं में एक साल फेल हो जाते हैं और दूसरे साल पास हो जाते हैं, तो उसके बाद भी आप IPS की तैयारी कर सकते हैं।

आपको सिर्फ परीक्षा पास करनी होती है, उसके बाद आपको कॉलेज और IPS के लिए जरूरी परीक्षा देनी होती है, ये परीक्षाएं बहुत कठिन होती हैं। अगर आप परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपका इंटरव्यू लिया जाता है। साथ ही आपका शारीरिक रूप से फिट होना भी बहुत जरूरी है, तभी आप IPS बन सकते हैं। इसमें 12वीं या 10वीं का परसेंटेज ज्यादा अहम भूमिका नहीं निभाता है।

आईपीएस बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए (IPS Banne Ke Liye Kitni Height Chahiye)

आईपीएस अधिकारी बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता के अलावा शारीरिक फिटनेस भी जरूरी है। आईपीएस अधिकारी बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए –

  • पुरुषों के लिए हाइट – 165 सेंटीमीटर
  • महिलाओं के लिए  हाइट– 150 सेंटीमीटर
  • दूर दृष्टि – 6/6 या 6/9, खराब आँख के लिए 6/12 या 6/9
  • निकट दृष्टि क्रमश – JI और J2

आईपीएस के लिए कौनसी डिग्री चाहिए (IPS Ke Liye Konsi Degree Chahiye)

IPS बनने के लिए किसी खास डिग्री की आवश्यकता नहीं होती। आप किसी भी क्षेत्र में या स्ट्रीम (साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स) में स्नातक की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

आईपीएस बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए (IPS Banne Ke Liye Kitni Umra Chahiye)

आईपीएस बनने के लिए कैंडिडेट / उम्मीदवार की उम्र सीमा 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जिसमे OBC को 3 साल की छूट और SC/ST को 5 साल की छूट दी जाती है। इसके अलावा कोई भी उम्मीदवार 6 बार यह परीक्षा दे सकता है। इसके अलावा OBC 9 बार परीक्षा दे सकता है और SC/ST वर्ग अधिकतम आयु पार होने तक परीक्षा देता रह सकता है।

परीक्षा पैटर्न –

आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी सीएसई परीक्षा दी जाती है। इसके तीन चरण होते हैं। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा (प्री या प्रीलिम्स), फिर मुख्य परीक्षा (मेन्स) और अंत में इंटरव्यू राउंड होता है। इंटरव्यू में कुछ विशेषज्ञों का पैनल होता है। वे उम्मीदवार से कई तरह के सवाल पूछकर उसके व्यक्तित्व की पूरी तरह जांच करते हैं।

चयन प्रक्रिया –

सबसे पहले यूपीएससी परीक्षा के लिए फॉर्म भरा जाता है। इसके बाद प्री परीक्षा दी जाती है। इसे पास करने वाले दूसरे चरण यानी मेन्स या लिखित परीक्षा में बैठते हैं। इसे पास करने के बाद उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए आते हैं। इसके बाद मेडिकल टेस्ट लिया जाता है। इसमें ब्लड, यूरिन, बीपी, आंखों की जांच, वजन, चेस्ट एक्स-रे जैसी जांच शामिल होती हैं।

प्री परीक्षा के पेपर 1, लिखित परीक्षा के सात पेपर (भाषा को छोड़कर) और इंटरव्यू के अंकों को मिलाकर मेरिट लिस्ट बनाई जाती है। इसके अलावा बाकी पेपर में पासिंग मार्क्स लाना जरूरी है, नहीं तो आप उस चरण को पास नहीं कर पाएंगे।

उम्मीदवार को मेरिट लिस्ट और उसकी पसंद के आधार पर नौकरी दी जाती है। चयन के बाद उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दी जाती है।

वेतन –

एक आईपीएस अधिकारी का वेतन 56,100 रुपये से शुरू होता है। जैसे-जैसे आप वरिष्ठ पद पर पहुंचते हैं, वेतन बढ़ता जाता है। उदाहरण के लिए, एक महानिरीक्षक का वेतन 145,000 रुपये और पुलिस महानिदेशक का वेतन लगभग 225,000 रुपये होता है।

अन्य सुविधाएं वेतन के अलावा टीए, डीए, आवास, चिकित्सा, कार, बिजली, टेलीफोन, रसोइया, ड्राइवर, माली जैसी कई सुविधाएं भी मिलती हैं। रिटायर होने पर पेंशन दी जाती है या ड्यूटी के दौरान जान गंवाने पर परिवार के किसी सदस्य को नौकरी दी जाती है।

आईपीएस की तैयारी करते समय इन बातों का रखें ध्यान

आईपीएस बनने के लिए ग्रेजुएशन जरूरी है। आप फाइनल ईयर में भी यूपीएससी की परीक्षा दे सकते हैं। जॉइन करने से पहले ग्रेजुएशन पूरा करना जरूरी है। यूपीएससी की तैयारी शुरू करें। समाचार पत्रों और पत्रिकाओं से समसामयिक घटनाओं को समझें। मॉक टेस्ट और पिछले प्रश्नपत्रों को हल करें। इंटरनेट और पत्रिकाओं की मदद से अध्ययन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles