सुकन्या समृद्धि योजना में 1000, 1500, 2000, 2500, 3000, 5000, 7000 जमा करने पर कितना मिलेगा

सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा – सरकार ने बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की है। इस योजना में 10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए इन्वेस्ट किया जा सकता है। बेटियों की शिक्षा, शादी के उद्देश्य से यह इन्वेस्ट किया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश की गई राशि पर सरकार की ओर से ब्याज मिलता है।

फिलहाल सरकार इस योजना पर 8.2 फीसदी ब्याज दे रही है। इस योजना में 15 साल के लिए निवेश किया जाता है और यह योजना 21 साल में मैच्योर होती है। इसका मतलब है कि आप जितनी कम उम्र में बेटियों के लिए निवेश करना शुरू करेंगे, योजना उतनी ही जल्दी मैच्योर होगी और आप योजना की राशि का इस्तेमाल अपनी बेटी के लिए कर सकते हैं।

अगर आप अपनी बच्ची के जन्म के साथ ही इस योजना में निवेश करना स्टार्ट कर देते हैं तो 21 वर्ष बाद आपके पास एक निश्चित राशि जमा देखने को मिल जाएगी। आपको बता दें कि आप एक साल में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। तो आइये जानते है सुकन्या योजना कैलकुलेटर 1000, 1500, 2000, 2500, 3000, 5000, 7000 –

सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा (Sukanya Samriddhi Yojana 1000 Per Month)

प्रतिमाह 1000 जमा करने पर 1 साल में कुल राशि – 12000
15 साल में जमा की गयी कुल राशि – 1,80,000
21 साल तक जमा की गई राशि पर कुल ब्याज – 3,74,612
मैच्योरिटी पर मिलने वाली कुल राशि- 5,54,612

सुकन्या समृद्धि योजना में 1500 जमा करने पर कितना मिलेगा (Sukanya Samriddhi Yojana 1500 Per Month)

प्रतिमाह 1500 जमा करने पर 1 साल में कुल राशि – 18000
15 साल में जमा की गयी कुल राशि – 2,70,000
21 साल तक जमा की गई राशि पर कुल ब्याज – 5,61,918
मैच्योरिटी पर मिलने वाली कुल राशि – 8,31,918

सुकन्या समृद्धि योजना में 2000 जमा करने पर कितना मिलेगा (Sukanya Samriddhi Yojana 2000 Per Month)

प्रतिमाह 2000 जमा करने पर 1 साल में कुल राशि – 24000
15 साल में जमा की गयी कुल राशि – 3,60,000
21 साल तक जमा की गई राशि पर कुल ब्याज – 7,49,224
मैच्योरिटी पर मिलने वाली कुल राशि – 11,09,224

सुकन्या समृद्धि योजना में 2500 जमा करने पर कितना मिलेगा (Sukanya Samriddhi Yojana 2500 Per Month)

प्रतिमाह 2500 जमा करने पर 1 साल में कुल राशि – 30000
15 साल में जमा की गयी कुल राशि – 4,50,000
21 साल तक जमा की गई राशि पर कुल ब्याज – 9,36,530
मैच्योरिटी पर मिलने वाली कुल राशि – 13,86,530

सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा (Sukanya Samriddhi Yojana 3000 Per Month)

प्रतिमाह 3000 जमा करने पर 1 साल में कुल राशि – 36000
15 साल में जमा की गयी कुल राशि – 5,40,000
21 साल तक जमा की गई राशि पर कुल ब्याज – 11,23,835
मैच्योरिटी पर मिलने वाली कुल राशि – 16,63,835

सुकन्या समृद्धि योजना में 5000 जमा करने पर कितना मिलेगा (Sukanya Samriddhi Yojana 5000 Per Month)

प्रतिमाह 5000 जमा करने पर 1 साल में कुल राशि – 60000
15 साल में जमा की गयी कुल राशि – 9,00,000
21 साल तक जमा की गई राशि पर कुल ब्याज – 18,73,059
मैच्योरिटी पर मिलने वाली कुल राशि – 27,73,059

सुकन्या समृद्धि योजना में 7000 जमा करने पर कितना मिलेगा (Sukanya Samriddhi Yojana 7000 Per Month)

प्रतिमाह 7000 जमा करने पर 1 साल में कुल राशि – 84000
15 साल में जमा की गयी कुल राशि – 12,60,000
21 साल तक जमा की गई राशि पर कुल ब्याज – 26,22,283
मैच्योरिटी पर मिलने वाली कुल राशि – 38,82,283

सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ

यह एक सरकारी बचत योजना है। जिसे केंद्र सरकार ने बेटियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के उद्देश्य से शुरू किया है।

यह एक सरकारी योजना है, इसलिए इसमें कोई बाजार जोखिम नहीं है, यानी गारंटीड रिटर्न मिलता है।

सुकन्या समृद्धि योजना लंबी अवधि के लिए शुरू की गई एक छोटी बचत योजना है। जिसमें सालाना कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है, यानी कम निवेश में भी अच्छा रिटर्न मिलता है।

गोद ली गई बालिका यानी गोद ली गई बेटी को भी इसमें शामिल किया गया है। परिवार की केवल दो बेटियों को ही योजना का लाभ मिलेगा।

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेशक अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार निवेश कर सकता है। इसमें एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है।

लड़की के 18 साल की होने या 10वीं कक्षा पास करने के बाद भी खाते से कुछ रकम निकाली जा सकती है। लेकिन आप खाते से साल में एक बार ही निकासी कर सकते हैं।

भारत सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना को टैक्स फ्री रखा है। इसमें निवेश की गई रकम, उस पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्स फ्री होती है। यानी सुकन्या समृद्धि योजना निवेशकों को बचत के साथ-साथ टैक्स में छूट भी देती है।

जरूरत पड़ने पर खाते को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस या एक बैंक से दूसरे बैंक में आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है। लेकिन ऐसा तभी किया जाता है जब खाताधारक मूल स्थान से कहीं ओर चला गया हो। ऐसे में खाताधारक को शिफ्ट होने का सबूत दिखाना होगा। उसके बाद सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोला गया खाता ट्रांसफर हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles