Google Mera Naam Kya Hai – आजकल टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो गई है, तो गूगल कैसे पीछे रह सकता हैं, गूगल अपने नए-नए प्रोडक्ट के जरिए अपने यूजर्स को बेहतरीन सुविधाएं देता है, गूगल की इसी सुविधा में से एक है गूगल असिस्टेंट।
आप गूगल असिस्टेंट से बोलकर किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते हैं, अगर आप अकेलापन महसूस कर रहे हैं तो गूगल असिस्टेंट से बात कर सकते हैं, मनोरंजन के लिए आप गूगल असिस्टेंट से जोक्स, गाने सुन सकते हैं। गूगल असिस्टेंट आपके हर तरह के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है।
लेकिन सही जानकारी न होने की वजह से कई लोग गूगल से “मेरा नाम क्या है गूगल” पूछते हैं न कि गूगल असिस्टेंट। लेकिन गूगल आपका नाम नहीं बताता क्योंकि यह एक सर्च इंजन है जहां गूगल यूजर के सवालों के हिसाब से वेबसाइट यूजर को दिखाता है। गूगल ने आपका नाम पूछने के लिए गूगल असिस्टेंट नाम का टूल बनाया है। तो आइये जानते है मेरा नाम क्या है गूगल (हे, ओके, हेलो मेरा नाम क्या है गूगल – Hey, Ok, Hello Mera Naam Kya Hai Google)
हे, ओके, हेलो गूगल मेरा नाम क्या है – Hey, Ok, Hello Google Mera Naam Kya Hai (Google Hamara Naam Kya Hai)
अगर आप गूगल से पूछते हैं कि मेरा नाम क्या है, तो आप दरअसल यह सवाल गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं। गूगल असिस्टेंट आपको आपका नाम बताता है, गूगल नहीं। गूगल असिस्टेंट आपकी सारी जानकारी सुरक्षित रखता है और आपके पूछने पर आपके सवालों का जवाब देता है। गूगल असिस्टेंट एक वर्चुअल असिस्टेंट है जो इंटरनेट से जुड़ता है और आपके द्वारा पूछे गए / पूछे जाने वाले सवालों (प्रश्नो) का जवाब देता है।
आपको बस अपने जीमेल यानी गूगल अकाउंट के ज़रिए गूगल असिस्टेंट को सेट करना होगा और फिर आप अपनी इच्छा के मुताबिक गूगल असिस्टेंट से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। गूगल असिस्टेंट आपके द्वारा पूछे गए हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करता है। कहने का पूरा मतलब यह है कि गूगल से अपना नाम पूछने के लिए आपको गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना होगा।
बता दे की, जब आप अपनी जीमेल आईडी बनाते हैं, तो गूगल आपसे बहुत सी निजी जानकारी लेता है, जैसे नाम, नंबर, लिंग आदि। चूँकि गूगल असिस्टेंट गूगल की ही एक सेवा है, इसलिए आप अपनी जीमेल बनाते समय जो नाम देते हैं, गूगल असिस्टेंट आपको वही नाम बताता है।
गूगल असिस्टेंट को कैसे सेटअप करें इन हिंदी में (Google Assistant Setup Kaise Kare In Hindi)
गूगल असिस्टेंट को सेटअप करना बहुत ही आसान है, अगर आपको गूगल असिस्टेंट के सेटअप में किसी भी तरह की परेशानी आ रही है तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें। गूगल असिस्टेंट अकाउंट आपकी जीमेल आईडी पर बनता है, जिससे आपने अभी अपने मोबाइल में लॉग इन किया है।
#1 – सबसे पहले प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट का ऑफिशियल एप्लीकेशन डाउनलोड करें और अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें।
#2 – इसके बाद ऐप को ओपन करें और सबसे नीचे गेट स्टार्टेड ऑप्शन पर क्लिक करें।
#3 – गूगल असिस्टेंट अब आपसे कुछ परमिशन मांगता है जैसे वॉयस, कॉन्टैक्ट एक्सेस आदि। आप टर्न ऑन पर क्लिक करके इसे अलाउ करें।
#4 – इसके बाद आपको अपनी वॉयस मैच करवाने के लिए दो बार ओके गूगल और दो बार हे गूगल बोलना है। इतना बोलने के बाद कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें।
#5 – अब गूगल असिस्टेंट आपकी वॉयस सुनने के लिए तैयार है, आप गूगल असिस्टेंट से किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते हैं, और यह आपके हर सवाल का जवाब देगा।
जैसे आप गूगल असिस्टेंटसे पूछते हैं कि मेरा नाम क्या है गूगल, तो यह आपके गूगल अकाउंट के हिसाब से आपका नाम बताता है।
गूगल असिस्टेंट को हिंदी में कैसे सेट करें
जब आप पहली बार गूगल असिस्टेंट डाउनलोड करते हैं, तो यह डिफ़ॉल्ट रूप से अंग्रेजी भाषा में सेट होता है, लेकिन आप इसे बहुत आसानी से हिंदी भाषा में सेट कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें –
सबसे पहले गूगल असिस्टेंट को खोलें और सबसे ऊपर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें। अब आपको यहां भाषा का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। यहां आप अपनी भाषा को हिंदी में बदल लें।
अब आप गूगल असिस्टेंट से कोई भी सवाल पूछेंगे, तो यह आपको हिंदी भाषा में ही जवाब बताएगा।
गूगल आपका नाम क्या है इन हिंदी में (Google Apka Naam Kya Hai)
अगर आप गूगल असिस्टेंट से यह पूछते हैं, “गूगल आपका नाम क्या है / आपका नाम क्या है गूगल?”, तो आपको इसके आंसर (जवाब) में मिलता है, “मेरा नाम गूगल असिस्टेंट है, क्या आप जानना चाहते हैं कि यह नाम मुझे कैसे मिला?” आप अगर जानना चाहते हैं, तो आप हाँ लिख सकते हैं या फिर कह सकते हैं।
गूगल मेरा नाम क्या है / गूगल आपका नाम क्या है / गूगल तुम्हारा नाम क्या है (कैसे पूछें)
बहुत से लोग जानकारी के अभाव में सोचते हैं कि गूगल उन्हें उनका नाम बताता है, लेकिन असल में गूगल आपको आपका नाम नहीं बताता है। अगर आप गूगल से पूछेंगे कि मेरा नाम क्या है तो गूगल आपको आपका नाम बताएगा। गूगल से अपना नाम पूछने के लिए आपको गूगल के उत्पाद गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना होगा।
आपको होम बटन को दबाए रखना होगा, जिससे से असिस्टेंट ओपन हो जायेगा, जिसके बाद आप बोलकर अपना सवाल पूछ सकते है, फिर असिस्टेंट आपको जवाब देगा।
उदाहरण के लिए, “मेरा नाम क्या है?” जिसके बाद गूगल असिस्टेंट आपको नाम बताएगा। लेकिन इस बात को हमेशा याद रखें कि कुछ भी पूछने से पहले होम बटन दबाकर रखें, क्योकि ऐसा करने पर ही गूगल असिस्टेंट काम करना शुरू करता है।