GT Ka Baap Kaun Hai – गुजरात टाइटन्स आईपीएल की जानी-मानी टीमों में से एक है। गुजरात टाइटन्स में शानदार बल्लेबाजों और गेंदबाजों की कोई कमी नहीं है। अगर आप गुजरात टाइटन्स के फैन हैं तो आप भी यह जरूर जानना चाहते है की जीटी का बाप कौन है? तो आइये आज हम आपको बताते है की गुजरात टाइटंस का बाप कौन है, गुजरात टीम का मालिक कौन है (Gujarat Titans Ka Malik Kaun Hai) –
गुजरात टाइटंस का बाप कौन है (GT का बाप कौन है) – GT Ka Baap Kaun Hai
अगर आंकड़ों पर गौर करें तो गुजरात टाइटन्स ने 2022 में पहली बार आईपीएल खेला है और एक बार आईपीएल ट्रॉफी भी जीती है। लेकिन आपको बता दें कि गुजरात टाइटन्स से भी अच्छी टीम है जिसे गुजरात टाइटन्स यानी GT का बाप कहा जाता है। जिसमें सबसे पहला नाम आता है – मुंबई इंडियंस का, क्योंकि मुंबई इंडियंस ने 5 बार ट्रॉफी जीती है। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने भी 5 बार ट्रॉफी जीती है, इसलिए ये दोनों टीमें गुजरात टाइटन्स से बेहतर टीमें हैं। इतना ही नहीं, दो बार ट्रॉफी जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स भी गुजरात टाइटन्स की बाप है।
गुजरात टीम का मालिक कौन है – GT Ka Malik Kaun Hai
जीटी के मालिक सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स हैं, सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ही इसकी मालिक कंपनी हैं। गुजरात टाइटन्स ने 2022 सीजन से आईपीएल में पदार्पण किया था। जहां सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने इसकी फ्रेंचाइजी 5625 करोड़ में खरीदी। गुजरात टाइटन के विकल्प के दौरान हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल जैसे बेहतरीन खिलाड़ी इस टीम में शामिल थे। और 2022 से 2023 तक हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटन के कप्तान थे।
FAQs
गुजरात टाइटन्स ने कितनी बार आईपीएल जीता है?
गुजरात टाइटन्स 2022 में आईपीएल चैंपियन बनी और उसी साल इस टीम ने आईपीएल में पदार्पण भी किया।
जीटी का पूर्ण रूप क्या है?
जीटी का पूर्ण रूप गुजरात टाइटन्स है।