LLB कितने साल का होता है, LLB कोर्स की पूरी जानकारी हिंदी में – LLB Course Details In Hindi

LLB Kitne Saal Ka Hota Hai In Hindi Mein – एलएलबी का मतलब बैचलर ऑफ लॉ होता है और लैटिन भाषा में इसे “लेगम बैकालॉरियस” कहते हैं। इस कोर्स में कानून से जुड़ी पढ़ाई करवाई जाती है। एलएलबी करने के बाद छात्र कानूनी क्षेत्रों से जुड़ जाते हैं। तो आइये जानते है LLB कितने साल का होता है, LLB कोर्स की पूरी जानकारी हिंदी में (LLB Course Details In Hindi) –

LLB कितने साल का होता है हिंदी में (LLB Kitne Saal Ka Hota Hai In Hindi)

एलएलबी का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ लॉ (Bachelor Of Law) होता है। यह कानून से जुड़ा एक डिग्री कोर्स है, जिसकी पढ़ाई करने के बाद उम्मीदवार वकील, लीगल कंसल्टेंट जैसी नौकरी कर सकते हैं।

एलएलबी कोर्स की अवधि 12वी बाद 5 साल और ग्रेजुएशन बाद 3 साल की होती है। एलएलबी करने के लिए आप इंटरमीडिएट में किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई कर सकते हैं। इसके लिए किसी खास स्ट्रीम की जरूरत नहीं होती है, लेकिन इसके लिए ग्रेजुएशन अनिवार्य है। हर उम्मीदवार के पास 2 और 5 साल के एलएलबी कोर्स का विकल्प होता है।

#1) पांच साल का एलएलबी कोर्स –

5 साल के एलएलबी कोर्स को इंटीग्रेटेड एलएलबी के नाम से जाना जाता है। छात्र 12वीं पास करने के तुरंत बाद इंटीग्रेटेड एलएलबी कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं। यह कोर्स ग्रेजुएशन के साथ-साथ 5 साल की अवधि में पूरा होता है।

#2) 3 वर्षीय एलएलबी कोर्स –

3 वर्षीय एलएलबी कोर्स करने के लिए उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट के बाद ग्रेजुएशन करना होता है। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद जब वे एलएलबी कोर्स में एडमिशन लेते हैं तो एलएलबी कोर्स की अवधि सिर्फ 3 साल की होती है। 3 वर्षीय एलएलबी कोर्स की पढ़ाई करने के बाद उम्मीदवार कानून से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में अपना बेहतर करियर बना सकते है।

एलएलबी कोर्स के प्रकार – Types Of LLB Courses In Hindi Mein

एलएलबी कोर्स को मुख्य रूप से दो भागों में बांटा गया है, एलएलबी ऑनर्स कोर्स और एलएलबी जनरल कोर्स। इन दोनों कोर्स में ज्यादा अंतर नहीं है, फिर भी ऑनर्स कोर्स को एलएलबी जनरल कोर्स से ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है।

1) अवधि 5 वर्ष एलएलबी ऑनर्स कोर्स

एलएलबी ऑनर्स कोर्स करने के लिए उम्मीदवार इंटरमीडिएट के तुरंत बाद इस कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं। एलएलबी ऑनर्स कोर्स में उम्मीदवार किसी खास विषय को लेकर आगे बढ़ते हैं, और उस विषय में पारंगत हो जाते हैं। एलएलबी ऑनर्स कोर्स की मार्केटिंग वैल्यू एलएलबी जनरल कोर्स से कहीं ज्यादा है।

2) अवधि 3 साल एलएलबी जनरल कोर्स

एलएलबी जनरल कोर्स की अवधि सिर्फ 3 साल है। एलएलबी जनरल कोर्स जनरल लॉ से जुड़ा एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है, जिसे उम्मीदवार ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद पढ़ सकते हैं। इस कोर्स को पढ़ने के बाद भी उम्मीदवार लॉ से जुड़े क्षेत्र में अपने लिए बेहतरीन जॉब ऑप्शन पा सकते हैं।

बैचलर ऑफ लॉ एलएलबी कोर्स मुख्य रूप से निम्न तरह के होते है। यहां हम आपको एलएलबी के मुख्य प्रकारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं –

  • BBA LLB – 5 वर्ष
  • BA LLB – 5 वर्ष
  • BSc LLB – 5 वर्ष
  • BCOM – 5 वर्ष

LLB कोर्स की पूरी जानकारी हिंदी में – LLB Course Details In Hindi Mein

एलएलबी कानून के क्षेत्र में स्नातक डिग्री कोर्स है। एलएलबी कोर्स में छात्रों को कानून और न्यायपालिका के बारे में पढ़ाया जाता है। जो छात्र 12वीं कक्षा पास करने के बाद लॉ करना चाहते हैं, वे एलएलबी कोर्स में अपना करियर बना सकते हैं।

अगर आप वकील बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एलएलबी की डिग्री हासिल करनी होगी, जिसे हासिल करने के बाद उम्मीदवार सरकार के किसी भी कानूनी विभाग में नौकरी पा सकता है। एलएलबी की डिग्री हासिल करने के बाद आप एलएलएम और लॉ में पीएचडी जैसे कोर्स के साथ आगे की पढ़ाई भी चुन सकते हैं।

भारत में कई लॉ यूनिवर्सिटी/संस्थान हैं जो बीसीआई (बार काउंसिल ऑफ इंडिया) द्वारा अनिवार्य दिशा-निर्देशों के अनुसार बीए एलएलबी, बीएससी एलएलबी, बीबीए एलएलबी, एलएलएम आदि जैसे विभिन्न कोर्स कराते हैं।

एलएलबी कोर्स 3 साल का होता है और इसे 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। एलएलबी कोर्स किसी भी ग्रेजुएशन डिग्री के बाद किया जा सकता है। इसके लिए न्यूनतम 45% अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास करना जरूरी है।

पीसीएम, पीसीबी, आर्ट्स या कॉमर्स जैसे किसी भी विषय के बाद एलएलबी किया जा सकता है लेकिन अगर किसी छात्र ने शुरू से ही लॉ करने का फैसला किया है तो उसे आर्ट्स लेना चाहिए। अगर कई छात्र बी.कॉम/बीए/बीएससी/बी.टेक के बाद लॉ करने में रुचि रखते हैं तो वे यह कोर्स कर सकते हैं।

एलएलबी के बाद कुछ छात्र एलएलएम भी करते हैं। यह एलएलबी के बाद की पढ़ाई है। जो छात्र 5 साल की पढ़ाई चुनते हैं उन्हें 5 साल की पढ़ाई के बाद इंटीग्रेटेड लॉ की डिग्री दी जाती है। यह बीए एलएलबी, बीबी.ए.एलएलबी, बी.कॉम. एलएलबी आदि है।

इस कोर्स को पूरा करने के बाद सालाना औसत वेतन 3 लाख-1 करोड़ रुपये प्रति वर्ष है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles