किस दिशा में पति पत्नी की फोटो लगाना चाहिए, राधा-कृष्ण की फोटो किस दिशा में लगाये

पति पत्नी की फोटो किस दिशा में लगाना चाहिए हिंदी में – वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में तस्वीरें सही दिशा में हों तो ये सकारात्मक ऊर्जा देती हैं। वही अगर इसे गलत दिशा में स्थापित किया जाए तो यह घर की खुशियां छीन लेती है।

वास्तु के अनुसार पति-पत्नी की फोटो या परिवार के सदस्यों की फोटो लगाने के लिए दिशा का विशेष रूप से उपयोग करना चाहिए। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सही दिशा में फोटो लगाने से एक-दूसरे के बीच प्यार बढ़ता है।

इससे आपके घर में सकारात्मक माहौल बनता है और सुख-समृद्धि आती है। ऐसे में इस बात का हमेशा ध्यान रखे कि गलती से भी गलत दिशा में तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। आज के इस लेख में आपको पति-पत्नी की फोटो किस दिशा में लगाना चाहिए आदि के बारे में जानेगे।

पति पत्नी की फोटो किस दिशा में लगाना चाहिए हिंदी में

पति-पत्नी की फोटो सही दिशा में होना बहुत जरुरी है, ऐसा करने से वास्तु दोष नहीं लगता है, साथ ही दाम्पत्य जीवन में हमेशा शांति बनी रहती है। वास्तु के अनुसार पति-पत्नी की तस्वीर दक्षिण-पश्चिम यानी नैऋत्य कोण में होनी चाहिए। दक्षिण-पश्चिम कोने में पति-पत्नी की तस्वीर लगाने से घर में सुख-शांति आती है। साथ ही दांपत्य जीवन में भी खुशहाली आती है। आप चाहे तो कैनवास प्रिंट भी लगवा सकते हैं।

राधा-कृष्ण की फोटो किस दिशा में लगाये

वैसे तो शयनकक्ष यानि बेडरूम में भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर लगाना अच्छा नहीं माना जाता है, लेकिन जब बात राधा-कृष्ण की तस्वीर की हो तो इसे शयनकक्ष में लगा सकते है, क्योंकि श्री राधा-कृष्ण (Shree Krishna) को प्रेम के प्रतीक के रूप में माना जाता है। शयनकक्ष में श्री राधा-कृष्ण की तस्वीर होने से दांपत्य जीवन में मधुरता आती है, साथ ही पति-पत्नी के बीच तनाव कम होता है, विश्वास – प्यार बढ़ता है।

राधा-कृष्ण की तस्वीर शयनकक्ष में उत्तर-पूर्व दिशा की ओर लगाना अच्छा माना जाता है। वहीं अगर बेडरूम में अटैच्ड बाथरूम है तो बाथरूम की दीवार पर तस्वीर नहीं लगानी चाहिए।

अगर आप शयनकक्ष में राधा-कृष्ण की तस्वीरें लगाते हैं तो यहां उनकी पूजा न करें। राधा-कृष्ण समेत किसी भी भगवान की पूजा करने के लिए आपको मंदिर या पूजा स्थल का ही चयन करना चाहिए।

अगर आप राधा-कृष्ण जी की कोई तस्वीर शयनकक्ष (बेडरूम) में लगाते हैं तो उसमें कोई अन्य देवी-देवता या गोपियां नहीं होनी चाहिए।

अगर आप भगवान कृष्ण के बाल रूप की तस्वीर लगा रहे हैं तो उसे पूर्व दिशा में ही लगाएं। लेकिन ध्यान रखें कि चित्र की तरफ पैर करके न लेटें।

घर की उत्तर दिशा में भगवान श्रीकृष्ण की वह फोटो लगाएं, जिसमें वह अर्जुन को गीता का उपदेश दे रहे हों। इससे नौकरी के दौरान आने वाली परेशानियां दूर हो जाएंगी।

फैमिली फोटो किस दिशा में लगानी चाहिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप घर में पारिवारिक तस्वीरें या फैमिली फोटो लगा रहे हैं तो सबसे अच्छी जगह दक्षिण-पश्चिम की दीवार है। ऐसा माना जाता है कि इस दिशा में तस्वीर लगाने से रिश्तों में मजबूती और मधुरता आती है।

फोटो से जुड़ी इन बातों पर रखें खास ध्यान

अक्सर घरों में देखा जाता है कि कुछ लोग दीवारों पर अपने पूर्वजों की तस्वीरें लगाना पसंद करते हैं। कुछ घरों में इन्हें पूजा कक्ष में भी स्थापित किया जाता है, ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए। अगर आप अपने घर में अपने पूर्वजों की तस्वीरें लगाना चाहते हैं तो उन्हें दक्षिण दिशा की दीवार पर ही लगाएं।

वहीं लोगों को अपने घरों में भगवान की उग्र तस्वीरें या युद्ध की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए। चूँकि इससे घर में रहने वाले सदस्यों के बीच तालमेल की कमी के कारण कलह की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

ऐसा माना जाता है कि वास्तु के अनुसार हनुमान जी की तस्वीर घर के पूजा स्थान पर ही लगानी चाहिए। ऐसे में अगर घर के अन्य हिस्सों में हनुमान जी की तस्वीर लगा दी जाए तो वह अपवित्रहो जाएगी और आपकी नजर तस्वीर पर पड़ जाएगी, तो ऐसे में इसका असर आप पर पड़ेगा। इससे घर में परिवार के सदस्यों के बीच तनाव की स्थिति भी बन सकती है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के अंदर भगवान कुबेर की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। चूँकि, वह धन के देवता हैं। लेकिन, ये तो यक्ष हैं, इसलिए इनकी पूजा घर में न करके दुकान आदि में ही करें।

शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि प्रेमी जोड़े के लिए शयनकक्ष में राधा-कृष्ण की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है। ऐसे में दोनों लोगों के बीच आपसी समझ बढ़ती है और प्रेम संबंध मधुर हो जाते हैं। हालाँकि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि ऐसी पेंटिंग शयनकक्ष की दक्षिण-पश्चिम दीवार पर ही लगाएं। ऐसा करने से आपके और आपके पार्टनर के बीच रिश्ता मजबूत होगा।

FAQs

वास्तु के मुताबिक घर के कमरे में पति पत्नी की तस्वीर कहाँ होनी चाहिए?
वास्तु के हिसाब से कमरे में पति पत्नी की तस्वीर दक्षिण-पश्चिम यानी नैऋत्य कोण में होनी चाहिए।

बेडरूम में कौन सी भगवान की फोटो रखनी है?
बेडरूम में राधा कृष्ण की फोटो रखनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles