सुकन्या समृद्धि योजना में 500, 6000, 12000, 50000, 100000, 150000 जमा करने पर कितना मिलेगा

सुकन्या समृद्धि योजना में 500 जमा करने पर कितना मिलेगा इन हिंदी – केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुरू की गई एक लाभकारी योजना है। इस योजना के तहत लड़कियों की शिक्षा और शादी के लिए निवेश किया जा सकता है। इस योजना के तहत किए गए निवेश पर भारत सरकार ब्याज प्रदान करेगी। यह सरकार द्वारा चलाई जा रही एक सुरक्षित योजना मानी जाती है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कई माता-पिता अपनी लड़कियों के लिए निवेश खाते खोलकर लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना में 500 जमा करने पर कितना मिलेगा (Sukanya Samriddhi Yojana Me 500 Jama Karne Par Kitna Milega)

प्रतिमाह 500 जमा करने पर 1 साल में कुल राशि – 6000
15 साल में जमा की गयी कुल राशि – 90,000
21 साल तक जमा की गई राशि पर कुल ब्याज – 1,87,306
मैच्योरिटी पर मिलने वाली कुल राशि – 2,77,306

सुकन्या समृद्धि योजना में 6000 जमा करने पर कितना मिलेगा (Sukanya Samriddhi Yojana Me 6000 Jama Karne Par Kitna Milega)

प्रतिमाह 6000 जमा करने पर 1 साल में कुल राशि – 72000
15 साल में जमा की गयी कुल राशि – 10,80,000
21 साल तक जमा की गई राशि पर कुल ब्याज – 22,47,671
मैच्योरिटी पर मिलने वाली कुल राशि – 33,27,671

सुकन्या समृद्धि योजना में 12000 जमा करने पर कितना मिलेगा (Sukanya Samriddhi Yojana Me 12000 Jama Karne Par Kitna Milega)

प्रतिमाह 12000 जमा करने पर 1 साल में कुल राशि – 144000
15 साल में जमा की गयी कुल राशि – 21,60,000
21 साल तक जमा की गई राशि पर कुल ब्याज – 44,95,342
मैच्योरिटी पर मिलने वाली कुल राशि – 66,55,342

सुकन्या समृद्धि योजना में 50000 जमा करने पर कितना मिलेगा (Sukanya Samriddhi Yojana Me 50000 Jama Karne Par Kitna Milega)

15 साल में जमा की गयी कुल राशि – 7,50,000
21 साल तक जमा की गई राशि पर कुल ब्याज – 15,76,698
मैच्योरिटी पर मिलने वाली कुल राशि – 23,26,698

सुकन्या समृद्धि योजना में 100000 जमा करने पर कितना मिलेगा (Sukanya Samriddhi Yojana Me 100000 Jama Karne Par Kitna Milega)

15 साल में जमा की गयी कुल राशि – 15,00,000
21 साल तक जमा की गई राशि पर कुल ब्याज – 31,53,395
मैच्योरिटी पर मिलने वाली कुल राशि – 46,53,395

सुकन्या समृद्धि योजना में 150000 जमा करने पर कितना मिलेगा (Sukanya Samriddhi Yojana Me 150000 Jama Karne Par Kitna Milega)

15 साल में जमा की गयी कुल राशि – 22,50,000
21 साल तक जमा की गई राशि पर कुल ब्याज – 47,30,093
मैच्योरिटी पर मिलने वाली कुल राशि – 69,80,093

सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ

इस योजना में बेटी की उच्च शिक्षा या विवाह जैसे बड़े खर्चों के लिए 18 वर्ष की आयु होने पर आंशिक धन निकासी की अनुमति है।

सुकन्या योजना लगभग 8% की आकर्षक ब्याज दर प्रदान करती है जो अन्य सरकारी/निजी बचत योजनाओं की तुलना में अधिक है।

केंद्र सरकार द्वारा समर्थित यह योजना अपने जमाकर्ताओं को गारंटीड लाभ प्रदान करती है और जोखिम मुक्त जमा निवेश का अवसर भी प्रदान करती है क्योंकि यह योजना शेयर बाजार/म्यूचुअल फंड या किसी निजी योजना में निवेश करने से कहीं अधिक सुरक्षित है।

इस योजना में किए गए सभी निवेश आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कर-मुक्त हैं।

सुकन्या योजना एक दीर्घकालिक बचत योजना है, इसलिए यदि आप थोड़ा निवेश भी करते हैं, तो आपको अच्छा जमा रिटर्न मिलेगा। क्योंकि इस योजना में ब्याज की गणना चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से की जाती है।

सुकन्या समृद्धि योजना खाते को देश के किसी भी बैंक से दूसरे बैंक/डाकघर में स्थानांतरित किया जा सकता है। इसके अलावा, खाते को बैंक/डाकघर की एक शाखा से दूसरी शाखा में भी स्थानांतरित किया जा सकता है। यह सुविधा नौकरीपेशा लोगों के लिए फायदेमंद है जिनका समय-समय पर तबादला होता रहता है।

कोई भी व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति/सुविधा के अनुसार इस योजना में न्यूनतम 250 रुपये से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना जमा कर सकता है। इस योजना में मासिक जमा की कोई बाध्यता नहीं है, पर फिर भी कोई चाहे तो अपनी स्वेच्छा से जमा कर सकता है।

इस योजना की एक खासियत यह है कि अगर कोई व्यक्ति किसी साल 250 रुपये की सालाना न्यूनतम जमा नहीं करता है, तो उस स्थिति में खाता पूरी तरह बंद नहीं किया जाता, बल्कि कुछ पेनाल्टी चार्ज लेकर खाता फिर से खोल दिया जाता है।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित जानकारी का पालन करना होगा जो इस प्रकार है:-

  • इस योजना के तहत बैंक खाता खुलवाने के लिए किसी नजदीकी बैंक या डाकघर में जाना चाहिए।
  • बैंक या डाकघर में जाकर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेश करने के लिए आवेदन पत्र लें।
  • आवेदन पत्र लेने के बाद जिस व्यक्ति का खाता खुलवाना है उसके अभिभावक की जानकारी दर्ज करें।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद अब आपको इस आवेदन पत्र के साथ अन्य उपयोगी दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
  • यह सारी प्रक्रिया करने के बाद अब आप आवेदन पत्र को प्रीमियम राशि के साथ बैंक या डाकघर में जमा कर दें।
  • इस तरह सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आप बहुत आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles