Twitter Ke CEO Kaun Hai – माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (X) को नया सीईओ मिल गया है, जिसकी कमान अब एक महिला के हाथ में सौप दी गयी है। एलन मस्क ने लंबी डील प्रक्रिया के बाद ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था। सीईओ के तौर पर एलन मस्क ने तब से कम से कम 80 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। तो आइये जानते है ट्विटर का सीईओ कौन है (Twitter Ka CEO Kaun Hai / Twitter New CEO Name) –
ट्विटर के सीईओ कौन है इन हिंदी (Twitter Ke CEO Kaun Hai)
ट्विटर की सीईओ लिंडा याकारिनो है। अरबपति और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने लिंडा याकारिनो को ट्विटर का नया सीईओ नियुक्त किया है।
लिंडा पेन स्टेट यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा हैं, जिन्होंने लिबरल आर्ट्स और टेलीकम्युनिकेशंस में पढ़ाई की है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, याकारिनो विज्ञापन की प्रभावशीलता को मापने के बेहतर तरीके खोजने की समर्थक रही हैं।
कौन हैं ट्विटर की नई सीईओ लिंडा याकारिनो?
लिंडा याकारिनो एनबीसी यूनिवर्सल मीडिया LLC में ग्लोबल एडवरटाइजिंग एंड पार्टनरशिप की चेयरमैन हैं। साल 2011 में एनबीसी यूनिवर्सल मीडिया से जुड़ने के बाद याकारिनो ने कंपनी के लिए वन प्लेटफॉर्म बनाया। वन प्लेटफॉर्म ने प्रीमियम वीडियो इकोसिस्टम को बदल दिया। यह प्लेटफॉर्म विज्ञापनदाताओं को सभी स्क्रीन और फॉर्मेट में दर्शकों तक पहुंचने में मदद करता है।
लिंडा ने पेन स्टेट यूनिवर्सिटी से लिबरल आर्ट्स में डिग्री ली है। उनकी शादी क्लाउड पीटर मैड्राज़ो से हुई है। दोनों इतालवी मूल के हैं, फिलहाल न्यूयॉर्क में रहते हैं।
लिंडा को एप्पल, गूगल जैसे ब्रैंड के साथ कमर्शियल पार्टनरशिप के लिए भी जाना जाता है। इसके अलावा फार्च्यून, फोर्बेस जैसे प्रकाशनों ने उन्हें प्रभावशाली और शक्तिशाली महिला के तौर पर चुना है।
ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने कंपनी के चार शीर्ष अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया था। इनमें सीईओ पराग अग्रवाल, वित्त प्रमुख नेड सेगल, कानूनी अधिकारी विजया गड्डे और सीन एडगेट शामिल थे।
डिजिटल विज्ञापन में विशेषज्ञ हैं लिंडा
लिंडा की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वे 2011 से एनबीसी यूनिवर्सल कंपनी के साथ काम कर रही हैं। कंपनी में उनकी मौजूदा भूमिका ग्लोबल एडवरटाइजिंग एंड पार्टनरशिप्स डिपार्टमेंट की अध्यक्ष बताई गई है। इससे पहले, वे कंपनी के केबल एंटरटेनमेंट और डिजिटल एडवरटाइजिंग सेल्स डिपार्टमेंट में भी काम कर चुकी हैं।
इससे पहले, लिंडा याकारिनो ने टर्नर कंपनी में 19 साल तक काम किया। यहां भी उन्होंने एडवरटाइजिंग सेल्स, मार्केटिंग और एक्विजिशन डिपार्टमेंट में एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट यानी सीओओ एडवरटाइजिंग के पद पर काम किया।
एक रिपोर्ट के मुताबिक याकारिनो को विज्ञापन के बारे में काफी समझ है। वह जानती हैं कि विज्ञापन को कैसे आकर्षक बनाया जाए। यही वजह है कि आज वह एनबीसी यूनिवर्सल मीडिया की अध्यक्ष हैं।
लिंडा याकारिनो के बारे में एक दिलचस्प किस्सा काफी चर्चा में है। बताया जाता है कि एक बार एक पार्टी के दौरान याकारिनो ने अपने दोस्तों से कहा था कि वह ट्विटर की सीईओ बनना चाहती हैं।
ट्विटर के बारे में
ट्विटर के मालिक एलन मस्क हैं। एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था। उन्होंने 25 अप्रैल 2022 को ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर यानी 3.37 लाख करोड़ रुपये में खरीदा था।
ट्विटर की शुरुआत 21 मार्च 2006 को अमेरिका से हुई थी। पूरी दुनिया में ट्विटर के 6 बिलियन से ज्यादा यूजर हैं, जो हर दिन ट्विटर पर 500 मिलियन से ज्यादा बार ट्वीट करते हैं।
एलन को कंप्यूटर विषय सबसे ज्यादा पसंद था, उन्होंने किताबों की मदद से कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखी और एक गेम बनाया। उन्होंने इस गेम का नाम ब्लास्ट रखा। इस गेम को महज 500 डॉलर में एक अमेरिकी कंपनी को बेच दिया।
इसके अलावा आपको बता दें कि एलन मस्क स्पेसएक्स, टेस्ला, हाइपरलूप, ओपनएआई, न्यूरालिंक, द बोरिंग कंपनी के भी मालिक हैं।
एलन मस्क का आईक्यू 155 है, जो उन्हें जीनियस की श्रेणी में रखता है। एलन को उनके जोखिम उठाने की क्षमता के कारण आयरन मैन भी कहा जाता है।
ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी, नोआ ग्लास, बिज़ स्टोन, इवान विलियम्स हैं। इन लोगों ने मिलकर 21 मार्च 2006 को ट्विटर की खोज की थी, लेकिन इसकी शुरुआत 15 जुलाई 2006 को हुई, जब इसे लोगों के लिए सार्वजनिक किया गया।
जैक अमेरिका के जाने-माने कंप्यूटर प्रोग्रामर और इंटरनेट उद्यमी हैं। जो ब्लॉक इंक नामक एक वित्तीय कंपनी के संस्थापक और सीईओ भी हैं।
ट्वीट का मतलब होता है किसी भी जानकारी को शेयर करना, आप एक बार में सिर्फ 140 शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ट्विटर बनाने का आइडिया सबसे पहले जैक डोर्सी को आया था, जिसके बाद उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया। दोस्तों के उत्साह और मार्गदर्शन की वजह से मार्च महीने में ट्विटर बनकर तैयार हो गया और इसे लॉन्च भी कर दिया गया।
नेताओं, बिजनेस लीडर्स, सेलेब्रिटीज और पत्रकारों के लिए ट्विटर अपने संदेश को आगे बढ़ाने और नैरेटिव को नियंत्रित करने का एक अहम प्लेटफॉर्म है।